Sapna ka Dance : सपना चौधरी का 23 की उम्र वाला डांस देख फैंस हुए लट्टू, नहीं देखी होगी ऐसी परफोर्मेंस
Sapna ka Dance :मनोरंजन की दुनिया में डांसिंग क्वीन के नाम से मसहुर सपना चौधरी के आप लोगों ने कईं डांस देखें होंगे। परंतु, एक डांस ऐसा है, जिसने इंटरनेट, सोशल मीडिया हर जगह पारा बढ़ा दिया है। 23 साल की उम्र में उनका यह डांस जो भी देख रहा है, सपना के डांस (Sapna ka Dance) का फैन होता जा रहा है। फैंस उनके डांस पर लट्टू हो रहे हैं।

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी के डांस को सभी ने देखा है, लेकिन इन दिनों सपना चौधरी के 23 साल की उम्र के एक डांस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। ऐसी परफोर्मेंस फैंस ने पहले नहीं देखी होगी। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के डांस को देखकर फैंस लट्टू हो गए हैं।
लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हरियाणा क्वीन
सपना चौधरी को कोई डांसिंग क्वीन तो कोई हरियाणवी क्वीन के नाम से जानता है। सपना आज डांस (Sapna ka Dance) की बदौलत ही करोडों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना चौधरी के डांस कहीं होता है तो हजारों लोगों की भीड़ पहुंच जाती है। सपना चौधरी की अदाएं होती ही इतनी बेहतरीन हैं कि हर कोई बस सपना का दीवाना हो जाता है।
स्टेज पर देसी ठुमकों से बांधा समा
सपना चौधरी के वायरल हो रहे 23 साल की उम्र के वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी ने अपने देसी ठुमकों से समा बांध दिया है। यह पुराना डांस वीडियो (Sapna ka Dance) तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।
चटक मटक गाने पर दिखाया जोबन का रंग
सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के वायरल वीडियो में उन्होंने चटक मटक गाने पर डांस किया है। सपना चौधरी ने इस वीडियो में अपने जोबन का रंग दिखा दिया है। सपना चौधरी ने ऐसा दमदार डांस किया है कि वहां मौजूद हर किसी के पसीने छूट गए हैं। इसपर फैंस लिख रहे हैं कि ऐसी परफॉर्मेंस तो पहली बार ही देखी है मैडम।
सपना चौधरी ने 3000 रुपये से की थी शुरुआत
बता दें कि सपना चौधरी ने ये मुकाम अपनी मेहनत के दम पर पाया है कि लोग सपना चौधरी (Sapna ka Dance) को डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं। कभी सपना चौधरी एक पूरे दिन में शो के केवल तीन हजार रुपये कमाती थीं, तो आज के समय में सपना चौधरी के एक शो की कीमत 20 से 50 लाख रुपये तक है। यह सब सपना की मेहनत का ही नतीजा है।