home page

Sapna chaudhary Dance : सपना ने इंग्लिश मीडियम गाने पर लचकाई पतली कमर, फैंस पानी-पानी

Haryanvi dance video : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी खूबसूरती में तो कई एक्ट्रेस को फेल करती ही हैं, डांस के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है। अपने लाजवाब ठुमकों से स्टेज (Sapna chaudhary stage dance) को हिला देने वाली सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो फैंस के होश उड़ा रहा है। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। सपना ने एक हरियाणवी गाने पर ऐसे ठुमके मारे हैं कि फैंस की नजरें उनकी लचकती पतली कमरिया पर ही जाकर रुक गई है।

 | 
Sapna chaudhary Dance : सपना ने इंग्लिश मीडियम गाने पर लचकाई पतली कमर, फैंस पानी-पानी

HR Breaking New -(Sapna dance video) अपने हैव्वी फिगर के लटके-झटकों से बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर देने वाली सपना चौधरी का कोई न कोई गाना इंटरनेट पर धूम मचाए ही रहता है। इस समय सपना चौधरी का एक डांस वीडियो (haryanvi stage dance) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर गाने 'इंग्लिश मीडियम' (english medium song)पर जमकर वायरल हो रहा है। स्टेज पर देसी अंदाज में ठुमके लगाकर सपना ने हर किसी को पानी-पानी कर दिया है। सलवार-सूट में डांस करती हुई वे बेहद हसीन लग रही हैं।


इस गाने पर गदर डांस कर ढहाया कहर -


स्टार स्टेज डांसर व देसी क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस (stage dancer sapna chaudhary) के लिए एंट्री करती हैं तो लोगों के दिल धड़कने लगते हैं और कदम थिरकने लगते हैं। अपनी यूनिक डांस स्टाइल व डांस मूव्स के लिए फेमस सपना चौधरी (sapna ka hit dance) के डांस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग कोसों दूर से चले आते हैं।

'इंग्लिश मीडियम' गाने पर सपना ने अपने गदर डांस से ऐसा कहर ढहाया है कि लोग बार-बार इसी डांस वीडियो को देख रहे हैं। इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। पुराना होने के बावजूद यह गाना व डांस वीडियो (sapna viral dance) लोगों के दिलों को पूरी तरह से भिगोकर ताजा कर रहा है।

सपना को ऐसे मिली थी पॉपुलेरिटी -


वैसे तो सपना ने अपनी मेहनत व संघर्ष से सफलता के मुकाम को पाया है, लेकिन इंग्लिश मीडियम गाने (haryanvi songs)पर डांस करके भी वे खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी का अब पूरे देश में डंका है। टीवी के रियल्टी शो बिग बॉस (big boss show)से सपना को काफी पॉपुलेरिटी मिली थी।

बचपन से डांस  व गायन में रुचि रखने वाली सपना आज बॉलीवुड तक फेमस हो चुकी हैं। इनके डांस का जादू हरदम युवाओं और बूढ़ों के दिलों पर छाया रहता है। यही कारण है कि सपना के नए और पुराने डांस वीडियो (sapna chaudhary viral dance) का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।