home page

sapna chaudhary ki fees : 5100 रुपये लेने वाली सपना चौधरी अब 3 घंटे की इतनी फीस करती है चार्ज, रेट जानकर उड़ जाएंगे होश

sapna chaudhary life : सपना चौधरी जिसे लोग डांसिंग क्वीन और देसी क्वीन के नाम से भी जानते हैं। सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो आजकल ना जाने कितनी ही स्टेज डांसर हासिल करना चाहती हैं, लेकिन सपना चौधरी (sapna chaudhary ) एक अलग लिगेसी हैं। सपना चौधरी का जीवन संघर्षों भरा रहा है। उन्होंने इतनी मेहनत की है कि आज वह घंटों के लाखों रुपये कमाती हैं। 

 | 
sapna chaudhary ki fees : 5100 रुपये लेने वाली सपना चौधरी अब 3 घंटे की इतनी फीस करती है चार्ज

Hr Breaking News (sapna chaudhary) : सपना चौधरी के लटकों झटकों की दुनिया दीवानी है। सपना चौधरी के स्टेज शो को देखने वालों की भीड़ उनके स्टेज शो का पता लगते ही उमड़ जाती है। सपना चौधरी के स्टेज शो के लिए फैंस दीवाने हैं। सपना चौधरी के स्टेज शो और उनके फैंस को देखकर आपके मन में आता होगा कि आखिर सपना चौधरी की इनकम कितनी है। सपना चौधरी (sapna chaudhary fees ) घंटों के लाखों कमाती हैं तो सपना चौधरी की कुल इनकम कितनी होगी और सपना चौधरी ने ये मुकाम कैसे पाया आइए इस आर्टिकल में जानते हैं सबकुछ। 

 

बता दें कि सपना चौधरी की शादी हो चुकी है। वह हरियाणा के फेमस सिंगर वीर साहू की पत्नी हैं। सपना चौधरी दो बच्चों की मां है। मां बनने के बाद सपना चौधरी ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ बीता रही हैं। इसके बावजूद सपना चौधरी (sapna chaudhary social media) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सपना चौधरी ने अपनी फीटनेश को भी बरकरार रखे हुए है। उनके डांस वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। 

 

Sapna Choudhary की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब


आज के दिन सपना चौधरी (sapna chaudhary fees) अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। एक समय था कि सपना चौधरी हर महीने सिर्फ कुछ हजार रुपये हीं कमा  पातीं थीं। उस समय सपना चौधरी ने बहुत मेहनत की। इसी की बदौलत सपना चौधरी आज के समय में 3 घंटे के अंदर लाखों रुपये कमाई कर रही हैं। सपना चौधरी के जीवन की संघर्ष की यह कमाई है। 


सपना चौधरी जीवन में अक्सर सुर्खियों में रही हैं।  उनकी प्रोफेसनल और पर्सन लाइफ दोनों ही इंटरेस्टेड है। उनके शो (sapna chaudhary dance) हर जगह हिट होते हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में उनके शो की भीड़ लोग देखते ही रह गए थे। उनके डांस की झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़ते हैं। सपना चौधरी के पति वीर साहू भी जाने माने सिंगर हैं। सपना चौधरी और उनकी जोड़ी बहुत प्यारी है। 


 

Sapna Choudhary के जीवन में संघर्ष हुआ शुरू


सफलता चुटकी में नहीं मिलती। सपना चौधरी जिस जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं उसके लिए बहुत संघर्ष किया है। एक समय सपना चौधरी (sapna chaudhary  life journey) को दो टाइम की रोटी के लिए पापड़ बेलने पड़ते थे, यानी बहुत मेहनत करनी पड़ती थी, छोटी उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद सपना चौधरी का जीवन कठिन बन गया। 
सपना चौधरी के सिर पर घर की जिम्मेदारी आ गई, जिसके बाद वह डांस की दुनिया में आई। उस समय सपना चौधरी को केवल 5100 रुपये ही फीस मिलती थी। 

 

Sapna Choudhary की इतनी है इनकम


आज के समय में आप सपना चौधरी को लग्जरी कारों के साथ देखते होंगे, आलिशान घर में रह रही हैं। वह जहां पहले हजारों रुपये में शो करती थीं, अब उनके शो की कीमत लाखों में है। सपना चौधरी (sapna chaudhary income) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने शो के लाखों रुपये चार्ज करती हैं। वहीं आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सपना चौधरी की मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक स्टेज शो की फीस 25 से 50 लाख रुपये तक फीस होती है। 
इतना ही नहीं किसी कार्यक्रम में जाने के भी सपना लाखों रुपये चार्ज करती हैं। अगर स्टेज शो की फीस 25 लाख रुपये भी लगाए तो सपना चौधरी (sapna chaudhary) हर घंटे दिन में एक लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं। वहीं तीन घंटे के हिसाब से 3.125 लाख रुपये कमाती हैं। सपना चौधरी के पास बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी कारें है। 


लग्जरी घर में रहती है सपना चौधरी


सपना चौधरी का दिल्ली में भी आलिशान बंगला है। सपना चौधरी बिग बॉस फेम रह चुकी हैं। कान्स जैसे अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सपना चौधरी (sapna chaudhary son name) को बिग बॉस में भी बहुत पसंद किया गया था। सपना चौधरी दो बच्चों की मां है। एक बच्चे के नामकरण पर हाल ही में बड़ी बड़ी हस्तियां उनके गांव पहुंची थीं।