Sapna Chaudhary ki Story : लग्जरी लाइफ जीतीं हैं सपना चौधरी, 2 से 3 घंटे की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

HR Breaking News, Digital Desk (Sapna Chaudhary Latest Dance Video) : हरियाणवी क्विन कहे जाने वाली डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। आए दिन सिंगर के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बने रहते हैं।
इसके अलावा सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जहां वो अपने खास पलों के साथ-साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग की जानकारी भी साझा करती हैं। हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं। उनके पास ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू 7 जैसी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। ऐसे तो वह पूरे देश में फेमस हैं, लेकिन हरियाणा में उनके चाहने वाले सबसे ज्यादा हैं।
सपना चौधरी की कुल नेटवर्थ (Sapna Chaudhary Hot Dance)
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में भी सपना चौधरी के चाहने वालों की काफी संख्या कम नहीं है। उनके प्रोग्राम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है। उन्होंने खुद की दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि आज वे अपने 2 से 3 घंटे के प्रोग्राम के लिए लाखों रुपये की फीस (sapna chaudhary fees)लेती हैं। उनका कुल नेटवर्थ करोड़ों में है।
हालांकि, शुरुआत में सपना चौधरी डांसर नहीं, बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थी। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। ऐसे में सपना चौधरी को डांसर(dancer sapna chaudhary) बनना पड़ा। जब सपना चौधरी 12 साल की थीं, तो उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में आर्थिक तंगी की वजह से घर की हालत काफी दयनीय हो गई थी। इसके चलते घर को भी गिरवी रखना पड़ गया। धीरे- धीरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी सपना के ऊपर आ गई। ऐसे में उन्होंने कला और अभिनय के क्षेत्र में अपना भाग्य अजमाया और सफलता मिली तो मिलती ही चली गई।
फीस भी बढ़ती चली गई (sapna chaudhary stage show)
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा में स्टेज शो (stage show in haryana)से किया। उससे सपना ने काफी नाम कमाया। आज वह शो और गाने के इनकम से करोड़पति बन गई हैं। अभी सपना चौधरी 50 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। हालांकि, शुरुआती दिनों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।
कहा जाता है कि अपने करियर की शुरुआत में sapna chaudhary को स्टेज शो के लिए महज 3100 रुपये ही मिलते थे। लेकिन धीरे- धीरे डांस के बदौलत उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई। इसके साथ ही स्टेज शो के लिए उनकी फीस भी बढ़ती चली गई।
5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं (sapna chaudhary fees)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज Sapna Chaudhary एक स्टेज शो करने के लिए फीस के रूप में 25-50 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, वह 2 से 3 घंटे के लिए किसी कार्यक्रम में शामिल होती हैं, तो उसके लिए वह 5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।