home page

Sapna Choudhary : छोरी तनै तो धुआं सा ठा राख्या पर सपना चौधरी ने हिला दिया अंग अंग

Sapna Choudhary :डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इंटरनेशनल अवॉर्ड शॉ कान्स तक में परफोर्म करने के बाद भी सपना चौधरी ने अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा है और फैंस की डिमांड पर स्टेज पर परफोर्मेंस जारी रखी है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की स्टेज परफोर्मेंस देखकर फैंस भी दीवाने हो जाते हैं।

 | 
Sapna Choudhary : छोरी तनै तो धुआं सा ठा राख्या पर सपना चौधरी ने हिला दिया अंग अंग

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो फैंस को मदहोश कर रहा है। सपना चौधरी ने छोरी तन्नै धुआं सा ठा राख्या है पर शरीर का अंग अंग हिलाकर ऐसी परफोर्मेंस दी है जो फैंस ने पहले नहीं देखी होगी। उनकी अदाओं को पहली बार देखने वाला भी दीवाना हो रहा है। 

 

 

धमाकेदार डांस से बनाई अलग पहचान
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पहचान उनका धमाकेदार डांस है। सपना चौधरी कितनी भी मशहूर हो जाएं, लेकिन वह इसे नहीं छोड़ना चाहती हैं। सपना का एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै (Chori Tane Dhuma Tha Rakha se) उनके डांस ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। 

 


सोशल मीडिया पर सपना के डांस का जलवा
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग लाखों नहीं, करोड़ों में है। इसी वजह से उनका कोई भी डांस वीडियो हो, आते ही सुर्खियों में आ जाता है। लोगों के बीच सपना की दीवानगी ऐसी है की उनके डांस शो की भनक तक लगते ही दूर दूर से भी पहुंच जाते हैं।  

 

पूरी मस्ती में किया डांस
 

वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने धुआं ठा राख्या सै पर अपनी कमरिया मटकाई है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस कदर मग्न होकर मस्ती भरा डांस किया है कि उन्हें देखकर फैंस झूमने लगे हैं। वहीं, इंटरनेट पर उनका डांस देखकर फैंस लिख रहे हैं कि ऐसा डांस पहले नहीं देखा। सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।


 

सपना चौधरी ने अपने मस्ती भरे अंदाज से फैंस को भी मदमस्त कर दिया है। अपने फैंस को इंप्रेस करने के लिए सपना चौधरी ने भरपूर लटके झटके दिखाए हैं। इस वीडियो में सपना (Sapna Choudhary) की खास बात ये है कि वो अपना डांस खुद सबसे ज्यादा इंजॉय कर रही हैं।  


कभी 3100 में डांस करने वाली सपना की अब फीस लाखों में 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary)ने अपने डांसिंग करियर में शुरुआत में 3100 रुपये से एक स्टेज शॉ से की थी। परंतु आज के समय में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा मिलता है कि सपना चौधरी एक शॉ के 20 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। वहीं, कुछ घंटों के इवेंट के भी सपना चौधरी लाखों रुपये लेती हैं। 

News Hub