Sapna Choudhary Dance : 11 साल पहले सपना को इस डांस ने कर दिया फेमस, आज भी नहीं है कोई टक्कर देने वाला
Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी की अदाओं को देखकर लोग आज के समय में दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस का जलवा कई साल से चल रहा है। उनके डांस के बारे में बच्चे से लेकर बूढ़े तक को पता है। जब सपना चौधरी स्टेज पर झूमना शुरू करती हैं तो लोग दीवानों की तरह झूमने लगती हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी डांस करते हुए लोगों को दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनको यह प्रसिद्धी पाने में बहुत समय लगा है। सपना चौधरी ऐसे ही इस मुकाम तक नहीं पहुंची हैं। कई अहम मोड़ सपना चौधरी की जिंदगी में आए हैं।
ऐसे हुई मनोरंजन की दुनिया में एंट्री
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Life) के डांस की शुरुआत से पहले उनकी इस इंडस्ट्री में आने की बात के पीछे पर बड़ी वजह है। सपना अफर बनना चाहती थीं। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
भाई छोटा था तो घर खर्च की जिम्मेदारी 13 साल की सपना पर आ गई। सपना चौधरी एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गईं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने मनोरंजन की दुनिया में गायकी से शुरुआत की।
फिर डांस में दिखाना शुरू किया जोहर
सपना चौधरी ने लंबे समय तक अपनी गायकी का जलवा दिखाया। जब सपना चौधरी रागनी गाने गईं थी तो एक दिन डांस करने वालीं कलाकार नहीं पहुंची। सपना चौधरी के कंधों पर ये जिम्मेदारी आई तो हरियाणवी कलाकार झंडू के साथ ढाई लीटर दूध गाने पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने गजब का डांस किया। सपना चौधरी के इस डांस को इतना पसंद किया गया कि सपना चौधरी डांसर हीं बन गईं।
फिर यहां से मिली असली प्रसिद्धी
सपना चौधरी का एक डांस इतना प्रसिद्ध हुआ कि सपना चौधरी के नाम को विदेशों में भी जाना जाने लगा। सपना चौधरी ने 21 की उम्र में लाड पीया के गाने पर यह डांस किया था। 11 साल पहले इसी डांस ने सपना चौधरी को फेमस किया था। उनके इस डांस की आज भी कोई टक्कर नहीं है।
बॉलीवुड तक का सफर किया तय, नहीं छोड़ी स्टेज
इसके बाद तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के शो देशभर में आयोजित होने लगे। उनकी प्रसिद्धी को देखते हुए बिग बॉस हाऊस में भी उनको बुलाया गया। वह बॉलीवुड तक गईं अपने फैंस के प्यार के चलते सपना चौधरी ने स्टेज को नहीं छोड़ा।