home page

Sapna Choudhary Dance : 9 साल पहले सपना इस डांस से बनी डांसिंग क्वीन, नहीं देखे होंगे ऐसे लटके झटके

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी को लोग डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं। परंतु यह नहीं जानते कि उन्हें यह नाम कैसे मिला। सपना चौधरी के डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जब सपना चौधरी नाचती हैं तो लोग अपने गमों को भी भूल जाते हैं। सपना चौधरी लोगों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : 9 साल पहले सपना इस डांस से बनी डांसिंग क्वीन, नहीं देखे होंगे ऐसे लटके झटके

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। उनके डांस का कहीं भी शो होता है तो हजारों की संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचते हैं। सपना चौधरी अपने डांस के दौरान ऐसे ऐसे गदर स्टेप्स करती हैं, जिनको देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं। उनकी डांसिंग अदाएं देखकर लोग देखते ही रह जाते हैं। 

 


एनर्जी से भरपूर होता है डांस 
 

सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary Dance) हमेशा ही एनर्जी से भरपूर होता है। सपना चौधरी अपने डांस के दौरान कभी भी थकावट में नहीं दिखती। वह स्टेज से इधर-उधर उछल कूद करते हुए डांस करती हैं। उनके डांस को देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ जाता है। उनकी अदाएं काफी निराली है। 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना वीडियो 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने वह डांस किया जिसकी वजह से उन्हें डांसिंग क्वीन कहा जाने लगा। सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में गजब के लटके झटके लगाए हैं। सपना चौधरी के झन्नाटेदार डांस को देखकर दर्शन दीरगाह में बैठे लोग भी झूमने लगे हैं। 

इस डांस ने बनाया सपना चौधरी को क्वीन 
 

सपना चौधरी ने 9 साल पहले एक ऐसा डांस किया था जिसकी वजह से उन्हें डांसिंग क्वीन कहा जाने लगा। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के ऐसे लटके झटके आप लोगों ने भी पहले नहीं देखे होंगे। सपना चौधरी ने यह डांस खरबूजे सी जवानी गाने पर किया है। उनके डांस को देखकर बच्चा हो या बूढ़ा सब नाचते नजर आ रहे हैं। 

ऐसे हुई थी डांस की दुनिया में एंट्री 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने जब मनोरंजन की दुनिया में एंट्री की तो वह रागनी गाया करती थीं, परंतु एक दिन स्टेज पर डांसर नहीं पहुंची तो उनकी जगह सपना चौधरी के कंधों पर यह जिम्मेदारी आई और सपना चौधरी ने इतना जबरदस्त डांस किया कि रातों रात वायरल हो गया और लोग हर जगह उन्हीं के डांस की डिमांड करने लगे। जहां से सपना चौधरी ने रागनी गानी छोड़कर डांस में ही अपना बड़ा नाम कमाया।