home page

Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना ने मचाया तहलका, इस डांस ने दिलाई थी शौहरत और पैसा

Sapna Choudhary Haryanvi Dance : हरियाणा में डांस क्वीन के नाम से मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance ) अपने डांस से लोगों के दिलों में राज कर रही है। पूरे देश में सपना चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी लोकप्रियता में कई बॉलीवुड स्टार का टक्कर दे रही है। सपना चौधरी (Sapna Dance) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। सपना चौधरी के डांस के दीवाने उनकी वीडियो को खूब प्यार देते है। 
 | 
Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना ने मचाया तहलका, इस डांस ने दिलाई थी शौहरत और पैसा

HR Breaking News (Sapna haryanvi Dance)। किसी भी कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले जी तोड़ मेहनत दिन-रात करनी पड़ती है। अपने लक्ष्य के लिए दिन-रात एक करने वालों को एक दिन सफलता  जरुर हासिल होती है। इसीलिए बिना रुके और थके अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है। सपना चौधरी का नाम भी इन्हीं में से है। 


सपना चौधरी (Dance Queen Sapna Choudhary) ने अपनी मेहनत के बलबूते पर छोटी सी उम्र बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जिस मुकाम पर पहुंचने के लिए लोगों की पूरी उम्र निकल जाती है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) ने अपने स्टेज डांस के दम पर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत पूरे भारत में पहचान बनाने का काम किया है। 


 

इस गाने से हिट हुई थी सपना चौधरी

 
सपना चौधरी ने स्टेज डांस के लिए कई हरियाणवी गानों (Sapna haryanvi hit song) में काम किया है। सपना चौधरी के गाने आपको अक्सर शादी, पार्टियों में सुनने को मिल सकते है। क्या आप जानते सपना चौधरी कौन से गाने से हिट हुई थी। 


स्टेज डांस से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी कुछ ही समय में हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री (haryanvi music industry) में प्रवेश कर गई थी। सपना चौधरी सबसे पहला हिट होने वाला गाना ‘तेरे रेट बढ़ गए’ (Tere rate badh gaye) था।

 

सपना चौधरी ने इस गाने में जबरदस्त ठुमकें लगाकर लोगों का दिल जीतने का काम किया था। कुछ ही दिनों में इस गाने के साथ सपना चौधरी भी हिट हो गईं। सपना चौधरी इस गाने की वीडियो में अपने डांस से लोगों के दिलों को लूट रही है। 

 

सपना चौधरी लाखों में लेती है एक स्टेज डांस की फीस 


सपना चौधरी ने‘तेरे रेट बढ़ गए’  गाने के बाद एक के बाद एक हिट गाने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Sapna Choudhary latest Song) को दिए थे। इसके बाद सपना चौधरी Sapna Stage Dance)  ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने ठुमको से लोगों की दिल जीत लिया। 
सपना चौधरी एक स्टेज शो (Sapna Choudhary Fees) के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा सामान्यत  1 से 2 घंटे के प्रोग्राम में 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना के डांस के दीवाने भारत के अलावा विदेशों में भी है।