home page

Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना ने लचकाई ऐसी कमर, बूढ़ों में भी भर दिया जोश

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस की दीवानगी आज भी बढ़ती ही जा रही है। उनके डांस को चाहने वाले उनकी अदाओं को देखकर दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी को उनके डांस की बदौलत ही फैंस ने डांसिंग क्वीन का नाम दिया है। डांसिंग क्वीन हमेशा ही अपनी परफोर्मेंस से लोगों को अहसास करा देती हैं कि वो डांसिंग क्वीन क्यों हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना ने लचकाई ऐसी कमर, बूढ़ों में भी भर दिया जोश

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के डांस की दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सपना चौधरी स्टेज पर नाचते हुए अपने हैवी फिगर को बड़े कमाल से लचकाती हैं। उनके डांस का क्रेज कई साल से चल रहा है। सपना चौधरी ने अपनी उम्र के हर पड़ाव पर लोगों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

 

हजारों हैं सपना चौधरी के चाहने वाले
 

सपना चौधरी अपने डांस के बलबूते इतनी मशहूर हो गई कि उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हो गई। कहीं भी डांस शो होता है तो हजारों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं। उनके डांसिंग स्टेप्स फैंस को बहुत पसंद आते हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।  

 


गायकी से की शुरुआत, बन गईं मशहूर डांसर
 

सपना चौधरी जिस रागनी शो में गायकी करती थीं, वहां मनोरंजन के लिए बीच बीच में डांस का जलवा भी दिखाया जाता था। एक दिन डांसिंग अदाकारां नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को यहां से डांस करने का ऑफर मिला।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने इसे एक जिम्मेदारी की तरह लिया और इतना जबरदस्त डांस किया कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और हर जगह उनके डांस की मांग की जाने लगी। 


22 की उम्र में लचकाई ऐसी कमर, बूढ़ों में भी भर दिया जोश
 

सपना चौधरी ने अपने डांस से 22 की उम्र में ऐसी कमर लचकोई है कि फैंस उनके डांस के दीवाने हो उठे हैं। सपना चौधरी के एक एक ठुमके का जोश बूढ़ों में ट्रांसफर होता दिख रहा है। सपना ने हरे रंग के टाइट सूट में गजब के डांस मूव्स किए हैं। उनका यह डांस आज भी छाया हुआ है।

ऐसा है सपना का करियर
गांव की स्टेज से बॉलीवुड तक का किया सफर सपना चौधरी के डांस की डिमांड बढ़ने लगी है। उनके डांस को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) ने गांव की स्टेज से यह सफर शुरू किया और इतनी पॉपुलर हो गई कि देश के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी सपना चौधरी को बुलाया गया, जहां से सपना चौधरी की प्रसिद्ध और ज्यादा बढ़ गई और सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया।