home page

Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना चौधरी को इस डांस ने बना दिया सुपरस्टार, आज भी हो रहा ट्रेंड

Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी के डांस का खुमार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उनके डांसिंग मूव्स पब्लिक को बहुत पसंद आते हैं। परंतु, सपना चौधरी इतनी बड़ी सुपरस्टार कैसे बनीं, यह प्रश्न आता रहता है। इसके पीछे सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary)की मेहनत और एक ऐसा डांस रहा है। वह डांस आज भी ट्रेंड करता है।

 | 
Sapna Choudhary Dance : 22 की उम्र में सपना चौधरी को इस डांस ने बना दिया सुपरस्टार, आज भी हो रहा ट्रेंड

HR Breaking News (Sapna Choudhary Hit Dance) सपना चौधरी ने अपने करियर में एक से एक हिट डांस दिए हैं। परंतु, कुछ डांस ऐसे हैं जिन्होंने सपना चौधरी को हिट किया है। सपना चौधरी के डांस में एक से बढ़कर एक यूनिक स्टेप व डिफरेंट अदाएं देखने को मिलती है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांसिंग स्टाइल को पब्लिक बहुत पसंद करती हैं।

 

 

 

पहलें जाने डांसिंग करियर कैसे हुआ शुरू


सपना चौधरी का डांसिंग करियर (Sapna Choudhary story) बहुत ही नाटकीय रूप से शुरू हुआ। सपना चौधरी ने पिता का साया सिर से उठने के बाद एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर गायकी शुरू की। सपना चौधरी स्टेज पर पहुंची तो वहां पर मुख्य डांसर नहीं आई थीं।

 

मुख्य डांसर ना आने के कारण सपना चौधरी को डांस करने का जिम्मा मिला। इसके बाद सपना चौधरी ने इतना जबरदस्त डांस किया कि पब्लिक बस देखते ही रह गई। यहीं से सपना चौधरी के डांसिंग करियर की शुरुआत हुई थी। 

पहले ही डांस गया हिट 


सपना चौधरी का पहला ही डांस (Sapna Choudhary first dance) हिट गया था। सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध गाने पर यह डांस किया था। इस डांस को देखकर लोगों ने बाकी प्रोग्राम्स में भी सपना चौधरी के डांस की डिमांड की तो सपना चौधरी का रुतबा बढ़ता चला गया। परंतु, सपना चौधरी को यहां से इतनी प्रसिद्धि नहीं मिली थी।

22 की उम्र में इस डांस ने बना दिया सुपरस्टार 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने काफी समय तक हरियाणा राजस्थान और यूपी में शो किए, लेकिन उनको ग्रामीण एरिया में ही ज्यादा जाना जाता था। परंतु 22 साल की उम्र में जब सपना चौधरी ने तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस किया तो उन्हें देश की नहीं विदेशों तक जाना जाने लगा। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Superhit dance) को इस डांस ने दौलत और शोहरत दिलाई। आज भी उनका डांस ट्रेंड करता रहता है। 


सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान 


सपना चौधरी की डांसिंग फीस (Sapna Choudhary Dance Fees) काफी ज्यादा है। सपना चौधरी ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत में 3100 रुपये फीस ली थी। परंतु, इसके बाद सपना चौधरी ने इतनी मेहनत की है कि आज के समय में उनका डांस शो कराने के लिए 20 से 50 लाख रुपए तक फीस लगती है।