Sapna Choudhary Dance : 34 की उम्र में सपना ने दिखाई 24 वाली एनर्जी, बूढ़ों में भी आ गया जोश
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस लगातार धूम मचा रहे हैं। उनके डांस वीडियो अब फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। सपना चौधरी 34 साल की उम्र में भी 24 वाला जलवा दिखा रही हैं। उनके जलवे को देखकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके डांस लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन का खिताब ऐसे ही नहीं मिला है। आप उनका नया डांस वीडियो देखोगे तो आप भी कहेंगे कि सच में डांसिंग क्वीन कोई कहलाने लायक हैं तो वह सपना चौधरी ही हैं।
इन दिनों सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने ऐसे लटके झटके दिखाए हैं कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं।
स्टेज पर किया धमाल डांस
सपना चौधरी ने स्टेज (Sapna Choudhary Dance) पर धमाल डांस किया है। टाइट फिटिंग के आउटफिट में सपना चौधरी ने गजब के लटके झटके लगाए हैं। सपना चौधरी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ उछल-उछलकर डांस कर रही हैं। जैसे-जैसे सपना चौधरी स्टेप्स कर रही हैं वैसे वैसे ही फैंस भी साथ में नाच रहे हैं।
हजारों लोग नया डांस देखने के लिए पहुंचे
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का इन दिनों वायरल हो रहा नया डांस काफी हिट हो गया है। उनके लाइव शो को देखने के लिए ही हजारों लोग पहुंचे हैं। सपना चौधरी ने सभी को अपने डांस से खुश कर दिया है। कहीं पर भी सपना चौधरी ने अपनी उम्र को अपने डांस पर हैवी नहीं होने दिया है।
34 की उम्र में दिखाया 24 वाला जोश
सपना चौधरी ने 34 की उम्र में बींडे गाने पर 24 साल की सपना चौधरी वाली एनर्जी दिखाई है। उनके डांस में एनर्जी को देखकर बूढ़ों में भी एनर्जी आ गई है। डांस के दीवाने कमेंट कर रहे हैं कि आपका डांस में तो हम में भी एनर्जी भर रहा है। सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के आउटफिट में यह डांस किया है।
बॉलीवुड तक का किया सफर, नहीं छोड़ा स्टेज
सपना चौधरी ने बॉलीवुड तक का सफर तय किया है, लेकिन अपने देसी स्टेज को नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी का कहना है कि वह स्टेज डांस से प्यार करती हैं और स्टेज डांस उनका पहला प्यार है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का कुछ समय तक स्टेज से गैप रहा। इसके लिए भी सपना चौधरी की प्रेगनेंसी कारण रहा। सपना चौधरी ने बच्चे को जन्म देने के बाद फिर से अपने डांस शो शुरू कर दिए हैं।