home page

Sapna Choudhary Dance : छोरी तनै धुमा ठा राख्या सै पर सपना ने उछल उछल कर हिला डाला स्टेज

Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी का डांस फैंस को मदहोश कर देता है। सपना चौधरी हमेशा ही दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरती हैं और अपनी पूरी एनर्जी के साथ अपने हैवी फिगर को मटकती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का डांस देखकर बूढ़ों में भी जवानी सा जोश आ जाता है। आज के समय में बच्चों से लेकर बुढ़ों तक सपना चौधरी को जानते हैं। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : छोरी तनै धुमा ठा राख्या सै पर सपना ने उछल उछल कर हिला डाला स्टेज

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वर्षों से डांसिंग इंडस्ट्री में सपना चौधरी अपना सिक्का कायम रखे हुए हैं। रोजाना सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग अब भी बढ़ती ही जा रही है। इसके पीछे सपना चौधरी का यूनिक डांस ही एक असल वजह है। 

 

 

करोड़ों लोगों के दिलों पर करती हैं राज 


सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनका कोई भी वीडियो आता है तो वह मिनट में वायरल हो जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।

 

इंटरनेट ही नहीं ग्राउंड पर भी सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब कहीं सपना चौधरी का स्टेज शो होता है तो फैंस को जगह पैर रखने तक कि नहीं मिलती। 

 


सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल 


हाल के दिनों में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने छोरी तन्नै धुआं सा ठा राखा पर गजब का डांस किया है।

सपना चौधरी ने अपने डांस में उछल-उछलकर स्टेज को हिला दिया है। जैसे ही सपना चौधरी पूरी एनर्जी से स्टेज पर उछल रही है तो फैंस के दिल भी उन्हीं की तरह धड़क रहे हैं। 

टाइट सूट में मचा दिया तहलका 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने जो डांस फरमाया है वह टाइट सूट में फरमाया है। सपना चौधरी के डांस को देखकर दर्शक भी झूमने लगे हैं। सपना चौधरी ने चुन्नी को मुंह पर ओढ़ कर स्टेज पर तहलका मचा दिया है।

सपना चौधरी को पैसे देने वालों की भी लाइन लगी हुई है। सपना चौधरी के डांस को देखकर पहली बार में ही लोग दीवाने हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि सपना चौधरी का नाम बहुत सुना लेकिन आज डांस देखकर पहली बार में ही वह उनके फैन हो गए हैं।


सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान 


सपना चौधरी ने गांव की स्टेज से डांस की शुरुआत की थी। शुरुआत में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को एक डांस शो के कुछ 1000 रुपए मिलते थे। लेकिन हाल में सपना चौधरी ने वह ख्याति प्राप्त कर ली है कि उनको स्टेज शो के लिए लोग मुंह मांगे पैसे देने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी एक शो के 20 से 50 लख रुपए तक चार्ज करती हैं।