Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने माची-माची हांडू पर लहराई जुल्फें, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

HR Breaking News - (Haryanvi Dance Video )। सपना चौधरी के दमदार डांस के चर्चे दुनियाभर में हैं। सपना चौधरी ने डांस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। सपना के डांस को देखने के लिए लोगों को सपना की नई डांस वीडियो के वायरल होने का इंतजार रहता है। इस मशहूर डांसर (Haryanvi Dancer Sapna) के डांस को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। फेमस डांसर सपना चौधरी अपनी अदाओं को दिखाती हुई स्टेज पर आते ही तहलका मचा देती हैं।
लाइटिंग स्टेज पर मटकाई पतली कमर-
सपना के डांस को देखते ही फैंस का दिल धड़कने लगता है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance) आते ही धमाल मचा देती है। सपना चौधरी अपनी जुल्फों को लहराती हुई नजर आती हैं। हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी लाइटिंग स्टेज (haryanvi stage dance) पर 'माची माची हांडू' गाने पर ठुमके लगा रही हैं।
स्लो मोशन में डांस कर लूटी महफिल-
सपना चौधरी के डांस (Sapna ka Dance video) को देखने के लिए करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनके अदाओं की खूबसूरती को देखते ही फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। अब हाल ही में एक वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी 'माची-माची हांडू' (Machi-Machi Handu) गाने पर स्टेज पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके स्लो डांस पर फैंस भी झूमने पर मजबूर हो गये हैं। सपना ने गदर डांस कर पूरी महफिल को लूट लिया है।
मटकते हैवी फिगर पर फैंस फिदा-
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक फेमस डांसर के नाम से जानी जाती हैं। आज भी सपना स्टेज पर आती हैं तो लाखों-करोड़ों लोगों का दिल मचल जाता है। इन दिनों सपना चौधरी एक डांस वीडियो में (haryanvi new Dance Video) गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इसमें सपना चौधरी ने लाल सूट पहनकर लटके झटकों के साथ डांस (sapna new dance video) किया है। फैंस सपना चौधरी के मटकते हैवी फिगर पर फिदा हो रहे हैं।
इंटरनेट पर धमाल मचा रहा डांस वीडियो-
सपना चौधरी की 'माची माची हांडू' गाने की वायरल हो रही डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। फैंस सपना के इस डांस वीडियो को (Sapna Choudary Video Viral) बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।
फैंस के बीच यह डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल (haryanvi viral dance) हो रहा है। सपना चौधरी अपनी लचकदार कमर को मटकाते हुए फैंस को क्रेजी करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी की अदाएं और खूबसूरती को देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं।