home page

Sapna Choudhary Dance : रसगुल्ला खवा दे मेरे यार पर सपना चौधरी ने हिलाई स्टेज, मटकाया अंग अंग

Sapna dance : हरियाणा की स्टेज डांस क्वीन सपना चौधरी अपने डांस के कारण काफी मशहूर हो गई है। सपना चौधरी ने स्टेज डांस (Sapna Stage dance) ने बिग बॉस तक का सफर तय किया है। सपना चौधरी ने अपनी हसीन अदाओं और कातिलाना डांस से हर वर्ग के लोगों का दिल जीतने का काम किया है। सपना चौधरी के (Sapna dance Video) डांस वीडियो लगातार वायरल हो रहे है। हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने डांस से सबके पसीने छुडवा दिए है।
 | 
Sapna Choudhary Dance : रसगुल्ला खवा दे मेरे यार पर सपना चौधरी ने हिलाई स्टेज, मटकाया अंग अंग

HR Breaking News (Sapna Hit Dance)। सपना चौधरी  (Sapna Choudhary) आज के समय में किसी पहचान की मौहताज नहीं है। सपना चौधरी ने अपने डांस की धमक विदेशों तक मचाई है। सपना चौधरी के डांस शो ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है। सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। सपना चौधरी ने अपने वीडियों (haryanvi Dance) से लोगों को बार-बार देखने पर मजबूर कर दिया है।

 


रसगुल्ला खवा दे मेरे यार गाने पर सपना ने लगाए ठुमके


हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गाने 'रसगुल्ला खवा दे मेरे यार' (Rasgulla Khawade Mere Yaar) पर जमकर डांस किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसा हसीन डांस किया है वहां पर बैठे सभी दर्शक उनके दीवाना हो गए है। सपना का (Sapna New Dance) डांस पब्लिक को ऐसा भा रहा है कि उनके साथ-साथ भीड़ में मौजूद लोग भी डांस करने लगे है। सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से दर्शकों का दिल जीतने का काम किया है। सपना के डांस को देखने हर उम्र के लोग आते है। 

 


टाइट सूट में सपना ने ढाया कहर


सपना चौधरी ने इस डांस वीडियो में अपने टाइट सूट (Sapna Choudhary Dance) में ऐसी हसीन अदाएं बिखरी वहां पर बैठे दर्शक उनके दीवाने हो गए। सपना चौधरी अक्सर सूट-सलवार में डांस करती हुई नजर आती है। उनके इस डांस परफॉर्मेंस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है।

सपना के कैरियर की बात करें तो सपना चौधरी ने 16-17 साल की उम्र में स्टेज परफोर्म (stage dance) करना शुरू कर दिया था। जब सपना 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी तब उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं था। जिसके चलते उन्होंने स्टेज परफोर्म करना शुरू किया। शुरूआत में सपना चौधरी रागनी गाती थीं। इसके बाद डांस भी करने लगीं। सपना का डांस (sapna choudhary dance) लोगों को इतना पसंद आया की सपना कुछ ही समय में फेमस हो गई। आज सपना चौधरी आलीशान जिंदगी जीती हैं। सपना की कमाई भी करोड़ों में है। सपना एक स्टेज शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं।