home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने ट्रेंडिंग सूट में लूटी महफिल, डांस देख पब्लिक हो गई लट्टू

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी को डांस की दुनिया की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। सपना चौधरी का एक और गाना और डांस ट्रेंडिंग में आ गया है। सपना चौधरी ने आजकल के नए ट्रेंड के बहुत प्यारे सूट सलवार के आउटफिट में बेहद जबरदस्त परफोर्मेंस दी है। सपना चौधरी की अदाओं पर लोग लट्टू हो रहे हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने ट्रेंडिंग सूट में लूटी महफिल, डांस देख पब्लिक हो गई लट्टू

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधर को डांस के साथ साथ उनके संघर्ष की वजह से बड़ी पहचान मिली है। सपना चौधरी का एक और दिलकश अंदाज में किया गया डांस व्यूवर्स के दिल लूट रहा है। सपना चौधरी के डांसिंग स्टेप्स को देखकर लोग लट्टू हो रहे हैं। सपना चौधरी की अदाएं काफी निराली हैं। 

 


अलग अलग आउटफिट में दी है प्रस्तुति


सपना चौधरी ने इस डांस (Dancer Sapna Chaudhary) के दौरान अलग अलग आउटफिट में प्रस्तुति दी है। सपना चौधरी अपने डांस के साथ साथ एक्सप्रेसंश से भी लोगों का दिल लूट रही हैं। सपना चौधरी को चाहने वालों ने इस डांस को खूब प्यार दिया है। गाने के हर बोल के हिसाब से सपना चौधरी ने डांस स्टेप्स किए हैं। सपना चौधरी का चार्मिंग लूक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कभी सूट सलवार तो कभी काले रंग के घाघरे कुर्ते में सपना चौधरी ने लोगों को अपना फैन बना लिया है। 

 

 

कमेंट्स में की सपना की तारिफ


सपना चौधरी के फैंस (Sapna Choudhary Fans) ने सपना चौधरी के गाने की बहुत तारीफ की है। उनके फैंस ने कमेंट्स में हार्ट इमोजी ड्राप की है। एक यूजर ने लिखा है कि वाह सपना 12 घंटे में 5 मिलियन व्यूज, वहीं गाने के कुछ बोलों को लेकर कुछ यूजर्स सवाल भी उठाते नजर आए हैं। हालांकि सपना चौधरी की परफोर्मेंस से सभी संतुष्ट ही नजर आ रहे हैं। 

 


विराट और सपना का है गाना


गाने का नाम ओवरएज है। इसके मुख्य कलाकार सपना चौधरी और विराट हैं। वहीं, गाने को गाया संदीप सुरीला और कोमल चौधरी ने है। इस गाने के गीतकार मोहित माजरिया हैं। वहीं, संगीत जीआर म्यूजिक (Gr Music) की ओर से दिया गया है। इसके अलावा पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। 


51 लाख से ज्यादा हुए व्यूज


गाना सूपर डूबर हिट नजर आ रहा है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) का तड़का जो गाने में लगा है। गाना कुछ ही दिनों में 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर उनका यह डांस छाया हुआ है। गाने के बोल काफी दिलचस्प हैं। श्रोताओं को डांस के साथ गाना भी पसंद आ रहा है।

 

ऐसे की डांस की शुरूआत 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की थी। उनके घर पर कोई कमाने वाला नहीं था। छोटी उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया, जिस वजह से सपना चौधरी ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा। सपना चौधरी की डांसिंग अदाएं काफी निराली हैं।