home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का पहला डांस, जिससे मिली दौलत और शौहरत

Sapna Choudhary : आज के समय में सपना चौधरी के डांस के बारे में हर कोई जानता है। सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक डांस किए हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna ka Dance) को तो सभी जानते हैं लेकिन सपना चौधरी के शुरुआती दिनों के बारे में कम ही लोगों को पता है। सपना चौधरी ने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है। इसके बाद ही उन्होंने यह मुकाम पाया है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का पहला डांस, जिससे मिली दौलत और शौहरत

HR Breaking News (Sapna Choudhary Ka Dance) सपना चौधरी को हर कोई जानता है, लेकिन उनकी सफलता की कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सपना चौधरी ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत कहां से की थी यह बहुत कम लोगों को पता है।

 

 

आज के समय में तो सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड तक सपना चौधरी (Sapna ka Dance) का डंका बजता है, लेकिन गांव की स्टेज से उन्होंने जो मेहनत की है चलिए उसके बारे में जानते हैं। 

रागिनी गाने से की थी शुरुआत 
 

दरअसल, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) ने मनोरंजन की दुनिया में मजबूरी में कदम रखा था। सपना चौधरी पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन 13 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया। इसके बाद सपना चौधरी एक आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गई। यहीं से सपना चौधरी ने रागिनी गानी शुरू कर दी।

यह था सपना चौधरी का पहला डांस 
सपना चौधरी का पहला डांस (Dancer Sapna) इत्तेफाक से हुआ था। सपना चौधरी स्टेज पर रागनी गाने के लिए गई थी। रागनी प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर बीच-बीच में डांस शो भी होता है, इस रागनी प्रोग्राम में डांस के लिए अदाकारा नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई।

सपना चौधरी को डांस पहले से ही आता था और सपना चौधरी ने इतना गजब का डांस किया कि लोग देखते ही रह गए। सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध खाने पर यह डांस किया था। 

हर जगह हो गई डांस की डिमांड 
सपना चौधरी की पहली डांस (Sapna Choudhary First Dance) का वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर प्रोग्राम में सपना चौधरी के डांस की डिमांड होने लगी।

सपना चौधरी ने लंबे समय तक ऐसे ही डांस किया। लोग हर जगह उनके डांस की डिमांड करते थे, यही जिंदगी का ट्रनिंग प्वाइंट साबित हुआ और सपना चौधरी गायक से डांसर बन गईं। 

यह डांस हुआ सुपर डुपर हिट, दिलाई दौलत शोहरत 


इसके बाद सपना चौधरी ने एक से एक सुपरहिट डांस दिए हैं। पहले उनको हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जाना जाता था, लेकिन जब सपना चौधरी ने सॉलिड बॉडी गाने पर डांस (Sapna Choudhary Hit Dance) किया तो उन्हें विदेश तक जाना जाने लगा।

यहीं से सपना चौधरी की गाड़ी निकल पड़ी और सपना चौधरी ने बिग बॉस में शिरकत की उसके बाद बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरा। कांस अवॉर्ड शो में भी सपना चौधरी को सम्मानित किया गया। 

सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान 
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Fees) एक प्रसिद्ध कलाकार हैं। उनके डांस की फीस भी बहुत ज्यादा है। सपना चौधरी ने करियर की शुरुआत में 3100 रुपए फीस ली थी, लेकिन आज के समय में सपना चौधरी के डांस की फीस लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सपना चौधरी का डांस शो करने के लिए 20 से 50 लाख रुपए की फीस लगती है।

News Hub