home page

Sapna Choudhary Dance : चांदी सी सुथरी पर सपना चौधरी ने भरी महफिल में माहौल कर दिया रंगीन

Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी ने अपने हैव्वी फीगर को मटकाते हुए फैंस के सामने इशारे कर फैंस को अपने ठुमकों की ताल पर नचाया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को देखने के लिए फैंस उतावले दिख रहे हैं। भरी महफिल में सपना चौधरी ने अपने डांसिंग मूव्स से लोगों में माहौल रंगीन कर दिया है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : चांदी सी सुथरी पर सपना ने भरी महफिल में माहौल कर दिया रंगीन

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। वहीं, उनके फैंस उनको प्यार से देसी क्वीन भी कहते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) जिस देसी अंदाज में अपनी बैली को हिलाती हैं, उनके नाम पर देसी क्वीन और डांसिंग क्वीन दोनों ही जचते हैं। सपना चौधरी अपने हैव्वी फीगर से ठुमके लगाते हुए फैंस के दिलों पर राज करती हैं।  

 

 

सपना के डांस से थम जाती है लोगों की सांसें


सपना चौधरी स्टेज पर जाती हैं तो लोगों की सांसे थम जाती हैं। सपना चौधरी के लटके झटके इतने एनर्जी भरे हैं कि फैंस में भी जोश आ रहा है। कोई भी पहली बार में ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का फैन हो जाता है। सपना चौधरी के डांस में उनके फेस एक्सप्रेशन उनके डांस को अलग बनाते हैं। दूर-दूर से लोग सपना चौधरी का डांस देखने पहुंचते हैं। 

 

 

सपना की मदमस्त अदाओं ने किया मदहोश
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गाने 'तू मेरी मुमताज' पर अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों को मदहोश कर दिया। उनका यह डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी की मदमस्त अदाओं ने लोगों को दीवाना बना लिया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने टाइट फीटिंग के सूट में भरी महफिल में ऐसा बवाल डांस किया है कि माहौल को रंगीन बना दिया है।  

 

 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का वायरल डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक तरफ जहां उनको स्टेज पर देखने वालों की भीड़ लगी है, वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। फैंस को सपना का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और कमेंट भी किए जा रहे हैं। 

 

 

सपना चौधरी की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने ये मुकाए ऐसे ही हासिल नहीं किया है। उन्होंने मजबूरी में शुरू किए डांस को अपनी दुनिया बना लिया और डांस मूव्स से फैंस के दिल पर ऐसा राज किया कि उनके स्टेज शो देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं। सपना चौधरी ने जहां हजारों की फिस के हिसाब से शुरुआत की थी, वहीं अब एक स्टेज शो के 20 से 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं।