home page

Sapna Choudhary Dance : सपना ने किया बिंदास डांस, देख ताऊ हुआ क्रेजी

Sapna Haryanvi Viral Dance :  सपना चौधरी अपने ठुमकों और हसीन अदाओं के कारण पूरे हरियाणा समेत अन्य राज्यों में फेमस है। सपना चौधरी की डांस वीडियो (Sapna latest dance Video) आजकल काफी वायरल हो रही है। आज आपके लिए हाल में सबसे ज्यादा वायरल हो रही वीडियो लेकर आए है। इस वीडियो में सपना चौधरी अपने हुस्न के जलवों से सबके दिलों को खुश कर रही है। 
 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने किया बिंदास डांस, देख ताऊ हुआ क्रेजी

HR Breaking News (Sapna choudhary Latest Dance)। हरियाणा में डांस क्वीन (Sapna Viral Dance Video) के नाम से मशहूर सपना चौधरी ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह रिकॉर्ड तोड़ रही है। उनके हर स्टेज शो में (sapna Dance Video) लाखों में संख्या में दर्शक पहुंचते है। भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि आयोजकों को प्रशासन का सहारा लेना पड़ता है। इस वीडियो में सपना को देखने के लिए पूरा आयोजन स्थल लोगो खचाखच भरा हुआ है। यहां पर लोग बस सपना की एक झलक देखने के लिए तरस रहे है। 

सपना के ठुमकों की दीवानी हुई जनता

 


सपना अपने स्टेज शो के दौरान हरियाणवी गानों पर जबरदस्त डांस करती है। डांस के दौरान सपना चौधरी सामान्यत (Sapna dance in Tight Suit) सूट में ही नजर आती है। सपना टाइट फीटिंग के सूट पहनती है। जिसमें सपना चौधरी के ठुमके लोगों के दिल लूट लेते है। सपना टाइट सूट में ऐसी कमर हिलाती है कि लोग उनके साथ नाचने के लिए मजबूर हो जाते है। 

 

सपना के साथ ताऊ के किया धमाकेदार डांस


सपना चौधरी स्टेज (Sapna Choudhary Stage dance) पर अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही थी। सपना के डांस को देखकर वहां भीड़ में बैठा एक ताऊ (Sapna Choudhary Dance with Haryanvi Tau) सपना के साथ ही डांस करने लग गया। ताऊ ने डांस करते समय सपना चौधरी को ऐसे ईशारे किए कि सपना ताऊ को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाई। बाद में सपना चौधरी ने ताऊ के साथ डांस करना शुरु कर दिया। ताऊ के डांस को देखकर भीड़ ने खूब तालियां और सीटी बजाई। 


'मै तेरी नचाई नाचू सूं' गाने पर सपना ने हिलाई कमर


सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'मैं तेरी नचाई नाचू सूं' (Mein Teri Nachai Nachu su) गाने पर जबरदस्त डांस किया। सपना चौधरी हरियाणवी गायक राममेहर मेहला के गाने पर ऐसी धमाकेदार स्टाईल से कमर हिलाई की, लोग उनके दीवाने हो गए। सपना चौधरी की हसीन अदाए (sapna Choudhary Hot Moves) आज भी लोगों को उनके साथ झुमने पर मजबूर कर देती है। 


यूट्यूब पर वायरल हो रहा वीडियो


सपना चौधरी के इस डांस का वीडियो (Sapna Choudhary Dance Viral on Youtube) यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। इसे यूट्यूब चैनल 'पागलपंती जरूरी है' पर अपलोड किया गया है। हालांकि, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Dance) के इस डांस वीडियो को और भी कई यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किया गया है और लाखों लोग इसे देख झूम रहे हैं।

12 साल की उम्र से सपना कर रही है डांस


सपना चौधरी ने छोटी उम्र में ही डांस की शुरुआत कर दी थी। सपना  12 साल की उम्र से डांस करती आ रहीं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) की हरियाणा से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कुछ फिल्मों (Sapna Choudhary Dance on Stage) में भी काम किया है। हालांकि अब सपना चौधरी बेहद कम स्टेज शोज में नजर आती हैं। वह ज्यादातर म्यूजिक वीडियोज करती हैं।