Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी टाइट सूट में मटक मटक के किया डांस, फैंस बोले 'धुमा ठा रखा सै'

HR Breaking News (ब्यूरो)। डांस क्वीन के नाम से हरियाणा समेत पूरे देश में मशहूर सपना चौधरी ने लोगों को डांस के पीछे दीवाना बनाया हुआ है। सपना के हॉट डांस स्टेप्स को देखकर लोगों में सपना के प्रति प्यार लगातार बढ़ रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का यह नया डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
धुमा ठा रखा सै गाने पर किया कातिलाना डांस
सपना चौधरी ने अपने हरियाणवी गाने (haryanvi Song) 'धुमा ठा रखा सै' पर अपने नीले रंग के टाइट सूट में ऐसा डांस किया कि लोग उनकी हसीन अदाओं को देखकर उनके साथ नाचने के लिए मजबूर हो गए। सपना ने टाइट सूट में स्टेज पर ऐसे ठुमके लगाए कि लोगों ने सपना चौधरी पर नोटों की बारिश करनी शुरु कर दी।
यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा गाना
सपना चौधरी (sapna ka viral dance) के सभी गाने यूट्यूब समेत अन्य प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहे है। लोग सपना के गानों को जमकर प्यार दे रहे है। यूट्यूब पर सपना को इस वीडियो पर कई लाख लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। यूट्यूब के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी सपना (Sapna Choudhary Instagram) के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग सपना के इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट भी कर रहे है।
स्टेज की रोशनी ने सपना के डांस को लगाए चार चांद
सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary dance video) हमेशा लाजवाब रहता है। इस वीडियो में सपना अपनी हसीन अदाओं और टाइट सूट से लोगों का दिल लूट रही है। इसी के साथ इस वीडियो स्टेज पर लगाई लाइटें सपना के कातिलाना डांस को चार चांद लगा रहे है। इन रंग-बिरंगी लाइटों से सपना के डांस को चार चांद लगा दिए। सपना इन लाइटों में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। लोग सपना से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।