Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में लगाए ठुमके, फैंस बोले- तेरी हवा कसूती सै

HR breaking News (Sapna Choudhary dance Video)। सपना चौधरी को उनके हिट डांस (Sapna Choudhary Hit dance) के कारण हरियाणा में डांस क्वीन के नाम से पहचानते है। सपना चौधरी ने अपने डांस और अदाओं से हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को नई पहचान देने का काम किया है।
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance Video) की टक्कर में कोई डांसर नहीं है। सपना चौधरी खूबसूरती में भी अन्य स्टेज डांसर्स को मात दे रही है। सपना चौधरी के डांस के प्रति लोगों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है। वहीं, सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) भी मदमस्त अंदाज में डांस करके फैंस को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।
'तेरी हवा कसूती सै' गाने सपना ने मटकाई कमर
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इस वायरल डांस वीडियो (Haryanvi dance Video) में हरियाणवी गाने 'तेरी हवा कसूती सै' गाने (Haryanvi Dance Video on teri hwa kasooti sai) पर कमर मटकाकर गजब का डांस किया है। सपना चौधरी ने अपने डांस से देखकर वहां पर मौजूद बेकाबू हो रहे है। सपना चौधरी (haryanvi stage dance) के डांस की प्रति लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। स्टेज पर सपना चौधरी आंखों के इशारों से दीवाना बना रही है। इनके डांस के मूव्ज को देखकर लोग खुद को आहें भरने से रोक नहीं पाते।
लोगों के दिलों पर छाया सपना चौधरी का डांस
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest dance) का डांस वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सपना चौधरी इस वीडियो में अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश कर रही है। सपना चौधरी स्टेज पर उछल उछलकर (Sapna Choudhary Stage Dance) डांस करती हैं तो बूढ़ों में भी जवानी वाला जोश भर जाता है। सपना चौधरी का यह गाना लोगों को इतना पसंद आया है कि उनके फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।