Sapna Choudhary Dance : अपने यूनिक स्टाइल में सपना ने लगाए धुआंधार ठुमके, लोग बोले- एक बार और
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देखकर बेताब हो जाते हैं। इनके चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। हर कोई इनके डांस वीडियो को देखकर मदहोश हो जाता है।

HR Breaking News - (Haryanvi Dance)। सपना चौधरी के डांस की दीवानगी काफी ज्यादा है। फैंस इनके डांस को देखकर बेताब हो जाते हैं। पहले की तरह ही इस डांस वीडियो में दीवानगी बनी हुई है। सपना चौधरी स्टेज पर नाचती हैं तो लोगों को अपने ठुमकों से ही दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी का एक डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है। उनके इस न्यू डांस में जो करारापन दिख रहा है वो आपने पहले नहीं देखा होगा।
स्टेज पर तोड़ी अंगडी-
सपना चौधरी स्टेज पर अंगड़ाई तोड़ती दिख रही हैं। सपना चौधरी के डांस का क्रेज दुनिया के हर कोने में छाई रहती हैं। लोग सपना चौधरी को नाचते देख अपना आपा खो बैठते हैं। हजारों की संख्या में भीड़ सपना चौधरी के ही रंग में रंग गई है। इनके डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।
मिनटों में वायरल हुआ वीडियो-
सपना चौधरी का डांस को देखकर हर कोई बेताब हो जाता है। इनके डांस वीडियो के रिलीज होते ही फैंस उस डांस वीडियो को वायरल कर देते हैं। सपना चौधरी ने अपने फैंस को अपने डांस का दीवाना बना लिया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं।
आखों से किये प्यारे इशारें-
सपना का मानना है कि वो सब उनके अपने हैं। सपना चौधरी ने डांस करते हुए लोगों ओर प्यार भरे इशारे किए हैं। सपना चौधरी के आंखों के इशारों पर लोग साथ में नाचते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) ने टाइट फिटिंग के सूट में पूरी एनर्जी के साथ उछल उछलकर डांस किया है।
स्टेज पर लगाए धुआंधार ठुमके-
सपना चौधरी ने स्टेज पर बजे गदर डांस किया है। सपना चौधरी ने स्टेज पर काफी यूनिक अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी ने डांस को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस इनके डांस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। पब्लिक उनका डांस (Sapna Choudhary New Dance) रिपीट मोड में देखना पसंद कर रही है।
आज के समय इतना चार्ज करती है सपना-
सपना चौधरी बहुत ही फेमस डांसर हैं। उनकी फीस भी इतनी ही मोटी है। कभी एक डांस (Sapna Choudhary New Dance) के लिए 3100 रुपये लेने वालीं सपना चौधरी के डांस की आज के समय में बहुत तगड़ी फीस है। सपना चौधरी एक डांस के लिए 20 से 50 लाख रुपये लेती हैं।