Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी स्टेज पर किया शरीरतोड़ डांस, फैंस हुए क्रेज़ी
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाए रहता है। जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं और उनकी जमकर तारीफ करते हैं। उनके डांस (Sapna Choudhary Dance) के साथ जादू काफी ज्यादा है। इन दोनों भी सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सपना चौधरी हैव्वी फिगर मटकाकर गदर ढ़ा रही हैं।

HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी हैवी फिगर में कुछ उछाल कर डांस कर रही है। इन्होंने डांस करते हुए अपनी पूरी एनर्जी लगा दी है। फैंस उनके डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) को बार-बार देख रहे हैं और क्रेजी हो रहे हैं। सपना चौधरी नाचते हुए अपना शरीर का अंग अंग हिला देती हैं। इनके डांस की दीवानगी काफी ज्यादा है। हर कोई इनको देखने के लिए बेताब हो जाते हैं।
डांस देख सिटियां बजा रहे हैं फैंस-
सपना चौधरी ने डांस करते हुए फैंस की ओर प्यारे-प्यारे इशारे कर रही हैं। सपना चौधरी के डांसिंग स्टेप्स को देखकर फैंस जमकर सिटियां बजा रहे हैं और हुटिंग करते हुए डांस इंजॉय किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस में अलग ही मजा है।
टकटकी लगाएं डांस वीडियो देख रहे हैं फैंस-
डांस वीडियो में सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है। इसमें वो एनर्जेटिक डांस मूव्स कर रही हैं। उनके डांस में फुल एनर्जी को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के इस डांस की खूब तारीफ की जा रही है। फैंस सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ka Dance) की ओर एक टक देखे जा रहे हैं।
इस गाने पर मटकाई कमर-
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) ने 32 की उम्र में शरीरतोड़ डांस किया है। सपना चौधरी के डांस की एनर्जी फैंस को दीवाना बना रही है। सपना चौधरी ने यह डांस 'नाच नाच गदर मचाऊंगी लुगाईयां में' गाने पर किया है। सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स स्टेज के पास तापमान बढ़ा रहे हैं।
मजबूरी में शुरू किया था डांस-
सपना चौधरी डांस की दुनिया की क्वीन बन चुकी हैं। लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Biography) का सपना तो पढ़ लिखकर अफसर बनने का था। लेकिन, उनके सिर से पिता का साया उठ गया, जिसके बाद मजबूरी में वह डांस इंडस्ट्री में आईं। आज सपना चौधरी स्टेज पर हसीन डांस से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाती रहती हैं।