home page

Sapna Choudhary Dance : जुल्फ हवा मैं लहरावै पर ऐसी नाची सपना चौधरी, बूढ़ों में भी आ गई एनर्जी

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी डांस करते हुए कभी भी फैंस को निराश नहीं करती हैं। सपना चौधरी चाहे कितनी भी थकीं क्यों न हों, पर डांस के समय अपनी पूरी एनर्जी से डांस करती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) स्टेज पर प्यारी स्माइल के साथ हल्के हल्के बदन को हिलाकर फैंस को पानी कर देती है। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : जुल्फ हवा मैं लहरावै पर ऐसी नाची सपना चौधरी, बूढ़ों में भी आ गई एनर्जी

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी का डांस देख फैंस पहली बार में ही दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी अपने डांस में एक्सप्रेशंस का तड़का लगाकर फैंस के दिलों के तार हिला देती हैं। सपना चौधरी का डांस फैंस खूब इंजॉय करते हैं। 

 

 

स्टेज डांसर से बॉलीवुड अदाकारा बनीं सपना चौधरी


गांवों की स्टेज से उठकर सपना चौधरी ने बॉलीवुड तक में अपनी धमक दिखाई है। हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer ) सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस से कम नहीं है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने छोटे स्टेज से शुरुआत कर कान्फ फिल्म फेस्टिवल तक में शिरकत की है। 

 

 

सपना चौधरी ने नहीं तोड़ा फैंस का दिल


कुछ समय पहले सपना चौधरी बिग बॉस के घर में भी गईं थीं। वहीं बॉलीवुड में भी सपना चौधरी की फिल्म आ चुकी है। इतनी शोहरत हासिल करने के बाद भी सपना चौधरी ने अपने काम को नहीं छोड़ा है। क्योंकि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)ने डांस से ही पहचान बनाई है। 

डांसिंग क्वीन का क्रेज आज भी पहले जैसा


सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। दो बच्चों की मां बनने के बाद सपना चौधरी इतनी खुबसुरती से डांस करती हैं कि फैंस लट्‌टू हो जाते हैं। सपना के फैंस सपना की अदाओं पर फिदा हुए जा रहे हैं। 

इन दिनों सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके ठुमकों के दीवाने हैं। उनकी दीवानगी का आलम ये है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं। सपना के ठुमको (Sapna Choudhary Dance) को वहां बैठे दर्शक भी टकटकी लगाकर देखते रह जाते हैं। 

जुल्फ हवा मैं गाने पर किया गदर डांस


सपना चौधरी ने देसी क्वीन के खिताब को अपने डांस में कायम रखा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का डांस वीडियो फैंस को पानी-पानी कर रहा है। जुल्फ हवा में लहरावै गाने पर सपना चौधरी ऐसी नाची हैं कि बुजुर्गों में भी एनर्जी आ गई है और झूमने लगे हैं।  


फैंस कर रहे जमकर तारीफ 


सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) को फैंस खूब इंजॉय कर रहे हैं। सपना चौधरी ने जिस प्रकार का डांस दिखाया है उसने साबित कर दिया है कि सपना चौधरी की टक्कर में सब फेल हैं। सपना चौधरी के डांस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि ऐसा कोई कभी होगा ही नहीं। 

 
एक गाने ने बदली सपना चौधरी की किस्मत


सपना चौधरी ने घरेलु परिस्थितियों के चलते हरियाणवी रागनी प्रोग्राम में रागनी गायिकी से शुरुआत की। सपना चौधरी गातीं भी अच्छा थीं, लेकिन एक दिन रागनी प्रोग्राम में आइटम डांस करने के लिए डांसर नहीं आई तो सपना चौधरी को ढाई लीटर दूध गाने पर नाचने (Sapna Choudhary Dance) को बोला गया, जिससे सपना चौधरी के करियर ने नई रफ्तार पकड़ी और वह डांस की दुनिया में आ गईं।