Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने डांस करते हुए पब्लिक को दी झौली, फैंस बोले- चांदी जमीं पै आ गया
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का डांस दिन प्रतिदिन फेमस होता जा रहा है। उनके डांस को चाहने वाले उनके हर डांस को पसंद करते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक हिट डांस सामने आया है, इसमें सपना चौधरी ने गजब के लटके झटकों के साथ प्यारे प्यारे एक्सप्रेशंस दिए हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी डांस करते हुए गोल गोल ठुमकों को घुमा रही हैं। घुटनों के बल बैठकर सपना चौधरी ने फैंस की ओर प्यारे प्यारे इशारे किए हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए आधी पब्लिक उतावली होकर खड़ी हो गई है। स्टेज पर हो या मैदान पूरी तरह से भरा हुआ है।
टाइट सूट में दिखाई प्यारी प्यारी अदाएं
सपना चौधरी ने डांस करते हुए प्यारी प्यारी अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी ने इस डांस में स्लोली स्लोली डांसिंग स्टेप्स किए हैं। सपना सपना ने होली होली कमर हिलाते हुए अपने डांसिंग के टैलेंट को दिखाया है। उकने डांस में अलग ही अदाएं दिख (Sapna Choudhary Dance) रही हैं।
इंटरनेट पर छा गया डांस
सपना चौधरी का यह डांस इंटरनेट पर छा गया है। उनके डांस को देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की है। फैंस कह रहे हैं कि अदाएं ही इतनी निराली हैं कि डांस तो बाद में आता है। फैंस सपना चौधरी के डांस के (Sapna Choudhary Dance) साथ उनकी खूबसूरती पर भी अपना दिल वार रहे हैं। फैंस ने एक से बढ़कर एक ठुमके लगाए हैं।
डांस करते हुए पब्लिक को दी झौली, फैंस बोले- चांदी जमीं पै आ गया
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary ka Dance) ने डांस करते हुए पब्लिक को झौली दी है। उनके डांस को देखकर पब्लिक भी दीवानी हो गई है।
सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना कर दिया है। सपना चौधरी चांद जमीं पर गाने पर डांस कर रही हैं। उनके डांस को देखकर फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अफसर बनना चाहती थीं सपना चौधरी
सपना चौधरी हमेशा से डांसर नहीं बनना चाहती थीं। उनका बचपन में सपना एक अफसर बनने का था। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की किस्मत में कुछ ओर ही लिखा था।
उनके पिता चल बसे और उनके कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई। जिसके बाद सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में कदम रखा।