Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी बीट पर सपना चौधरी ने उछल उछल कर लगाए ठुमके
HR Breaking News : (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी का हसीन डांस देख बच्चे बूढ़े जवान सभी दीवाने हो जाते हैं। सपना का एनर्जेटिक डांस लोगों में जोश भर देता है। इसी वजह से उनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं।
हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) खूब देखा जा रहा है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में आज बहुत सारी डांसर हैं जिनके डांस के चर्चे आए दिन इंटरनेट पर होते रहते हैं। लेकिन सपना चौधरी के सामने कोई नहीं टिक पाती है। सपना चौधरी के डांस की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है।
हसीन अदाओं से लोगों किया लट्टू
सपना चौधरी ने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को मदहोश कर दिया है। उनके फेस एक्सप्रेशन लोगों को एक जगह से हिलने ही नहीं दे रहे है। डांसिंग क्विज सपना चौधरी के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सपना चौधरी के स्टेज शो को देखने के लिए फैंस दूर-दूर से आए हैं।
कड़ी मेहनत से सपना चौधरी ने पाया मुकाम
सपना चौधरी को उनके डांस की (Sapna Choudhary Latest Dance Video) वजह से आज सब जानते हैं। उन्हें यह मुकाम लंबे संघर्ष के बाद मिला है। सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर में खूब नाम कमा लिया है। सपना चौधरी के कोई न कोइ डांस वीडियो रोजाना ही वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो उनका अब भी वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस किया है।
डीप नेक सूट में लचकाई स्लोली स्लोली कमर
सपना चौधरी टाइट फिटिंग के सूट पहने हुए हरियाणवी गाने Khule Baal पर स्लोली स्लोली कमर लचका कर फैंस को पानी पानी कर दिया है सपना चौधरी ने ऐसा गजब का डांस दिखाया है की फैन एस उन्हें यह कहने पर मजबूर हो गए हैं वह हरियाणा की सबसे बेस्ट डांसर है।
सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान
सपना चौधरी के आप लोगों ने बहुत सारे डांस देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी के एक डांस (Latest Dance Video)
शो की फीस कितनी है। सपना चौधरी ने शुरुआत तो 3100 रुपये से की थी, लेकिन आज के समय में सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) शो को ओग्रेनाइज करने के लिए 20 से 50 लाख रुपये का बजट लगता है।
