Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने किया फुल एनर्जी डांस, फैंस बोले- लाजवाब
Sapna ka Dance : सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। इसमें सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में गजब का डांस किया है। सपना चौधरी की डांसिंग एनर्जी ने फैंस को हैरान कर दिया है। सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक ठुमके लोगों को बहुत पसंद आए हैं।
HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी ने डांस करते हुए पब्लिक की ओर यूनिक एक्सप्रेशंस दिए हैं। सपना चौधरी के हैव्वी हैव्वी ठुमकों को देखकर लोग खुश नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी ने जैसे ही नाचना शुरू किया तो लोगों ने सिटियां बजानी शुरू कर दी।
पब्लिक ने बनाए डांस के वीडियो
सपना चौधरी का यह डांस (Sapna ka Dance) वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तमाम सोशल प्लेटफॉर्मस पर डांस का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें सपना चौधरी ने ऐसा हसीन डांस किया है कि भीड़ में खड़े लोगों ने सपना चौधरी के डांस को देखकर उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। सपना चौधरी हसीन डांस से फैंस का दिल जीत रही हैं।
नाचते हुए किए प्यार भरे इशारे
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) के दौरान प्यार भरे इशारों से फैंस का दिल जीत लिया है। सपना चौधरी का एक एक ठुमका हिट जा रहा है। लोग सपना चौधरी के डांस को देखकर मदहोश नजर आ रहे हैं।
स्टेज पर दिखाई फूल एनर्जी
सपना चौधरी ने तू चीज लाजवाब गाने पर फुल एनर्जी के साथ डांस किया है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) की एनर्जी को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर धर धर के ठुमके लगाए हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि लाजवाब, तो एक ने लिखा है कि मैडम आप नंबर वन हो।
सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस ने नोट भी वारे हैं। लोगों ने उनकी हर अदा पर अपना दिल वार दिया है। पब्लिक डांस के साथ में झूमने लगी है।
ऐसे शुरू किया सपना ने सफर
सपना चौधरी के डांस की शुरुआत मजबूरी में हुई थी। सपना चौधरी का सपना बचपन में पढ़ लिखकर अफसर बनने का था। परंतु, भगवान को कुछ और ही मंजूर था। सपना चौधरी बताती हैं कि उनके सिर से छोटी उम्र में पिता का साया उठ गया तो घर की जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ गई। सपना चौधरी का भाई छोटा था।
जिस वजह से उनको यह जिम्मेदारी उठाने के लिए डांस की दुनिया में कदम रखना पड़ा। यहीं से सपना चौधरी के डांस की शुरुआत मानी जाती है। शुरुआत में सपना चौधरी अपने डांस के लिए 3100 रुपये प्राप्त की थी, परंतु आज सपना चौधरी की डांस की फिस लाखों रुपये में है।
