home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने बलखाती अदाओं का चलाया जादू, लोगों को अपना मुरीद

Sapna Choudhary Dance : डांसर सपना चौधरी का डांस सभी डांसर्स से यूनिक है। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो अच्छों को पछाड़ देती हैं। सपना चौधरी का डांस देखकर फैंस तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते। सपना चौधरी अपने डांस में (Sapna Choudhary Dance) अदाएं, एक्सप्रेशंस, डांसिंग मुव्स सब दिखाती हैं। फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हैं। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी ने बलखाती अदाओं का चलाया जादू, लोगों को अपना मुरीद

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स को देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो छा जाती हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सपना चौधरी ने डांस में ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि बूढ़ों में भी जोश भर दिया है।

 

 

सपना चौधरी के डांस के लाखों दीवाने


सपना चौधरी की फैन फॉलाइंग काफी तगड़ी है। जब सपना चौधरी डांस परफॉर्मेंस देती हैं तो प्रोग्राम में जगह कम पड़ जाती है, लेकिन सपना चौधरी के चाहने वालों की भीड़ कम नहीं होती। दूर दूर से सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोग पहुंचते हैं।

 

 

लटकों झटकों से लूट लेती हैं दिल


डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) लटकों झटकों से दर्शकों के दिल को दीवाना कर देती हैं। सपना चौधरी का कोई भी डांस आता है तो वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। सपना चौधरी के डांस के फैंस मुरीद हैं। सपना चौधरी अपनी अदाओं से लोगों को अपने डांस का दीवाना बना देती हैं। 

लोगों को सपना चौधरी ने बलखाती अदाओं से बनाया मुरीद 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने वायरल डांस वीडियो में अपनी बलखाती अदाओं का जादू ऐसा चलाया है कि फैंस उनके मुरीद बन गए हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हरियाणवी गाने बिंडे गाने पर सपना चौधरी ने अपनी कमरिया को बड़े ही अलग अंदाज में लचकाया है।

 


सपना चौधरी का यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि लगभग हर सपना के फैन के पास पहुंच गया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके इस वीडियो पर उनकी तारीफें कर रहे हैं। 

अफसर बनना चाहती थीं सपना चौधरी


सपना चौधरी का शुरू से ही डांसर बनने का ख्वाब नहीं था। वह तो मजबूरी में इस पेशे में आई। सपना चौधरी ने एक बार कहा भी था कि अपनी बेटियों को इस काम में न भेजें, उन्हें पहले पढ़ाए लिखाएं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को डांस की दुनिया में आने के बाद बहुत कुछ सहना भी पड़ा। लेकिन, घर चलाने के लिए उन्होंने अपनी कला को सहारा बनाया और इस चक्कर में पढ़ाई छुट गई और अफसर बनने का सपना भी टूट गया।