Sapna Choudhary Dance : फिट सूट और चोटी में परांदा लगाकर सपना चौधरी ने लचकाई हैव्वी कमर, माहौल कर दिया रंगीन
Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी ने अपने डांस मुव्स से पूरी महफिल के दिल लूट लिए हैं। सपना चौधरी के डांस को देख लोग भी साथ झूम रहे हैं। पीछे खड़े लोग फोन में कैमरा जूम करके सपना के डांस के वीडियो को अपने फोन में कैद कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने माहौल को रंगीन बना दिया है। डांस देखकर लोग सपना के ठूमकों पर फिदा हो गए।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) डांस की दुनिया में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अलग ही नाम बनाया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्टेज पर देसी डांस को लोगों ने खूब प्यार दिया है। सपना चौधरी का हाल ही में एक इवेंट के दौरान का वीडियो सामने आया है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पूरी एनर्जी के साथ डांस करते दिख रही हैं। उनके ठुमकों पर लोग दिल वार रहे हैं।
सपना चौधरी ने अपने डांस में (Dance Video) जमकर धमाल मचाया है। हर दिन सपना चौधरी का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छा जाता है। जहां भी डांस की बात हो और वहां सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। सपना चौधरी के नए पुराने वीडियो लगातार ट्रेंड करते रहते हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary video) को डांसिंग क्वीन और देसी क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जब भी उनका कोई डांस वीडियो आता है तो इंटरनेट का पारा बढ़ा देता है। फैंस उनके नए डांस वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest video) का एक वीडियो बैरन (Bairan) गाने पर वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के डांस को लोगों ने खूब प्यार दिया है।
Sapna Choudhary ने टाइट सूट में काटा जमकर बवाल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary tight suit video) ने टाइट फिट सूट में, चोटी में परांदा लगाकर जमकर हैव्वी कमर लचकाई है। इससे माहौल रंगीन हो गया है। वह हरा पटियाला सूट पहने हुए जोर जोर से ठुमके लगा रही हैं। साथ ही हाथों के साथ जनता को लूभाने वाले इशारे भी कर रही हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance Video) ने डांस करते हुए परांदा घुमाया है। सपना चौधरी का अलग लूक इस डांस वीडियो में दिख रहा है। वह किसी पंजाबी लड़की जैसी दिख रही हैं। सपना चौधरी का पंजाबी अवतार देख फैंस लट्टू हो गए हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को मदहोश कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छा जाती हैं सपना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Fame) के डांस वीडियो देशों की सीमाओं को भी लांघ जाते हैं। उनको इंटरनेट पर दूसरे देशों में भी खूब देखा जाता है। कोविड 19 के दौरान दो अफ्रीकी मुल्क के फेमस इंन्फलुएंशरों का वीडियो आया था जिन्होंने सपना के मुव्स को कॉफी किया था।