Sapna Choudhary Dance : फिटिंग के सूट सलवार में सपना ने लचकाई ऐसी कमर, फैंस बोले- मैडम एक नंबर
Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस मदहोश हो जाते हैं। जब भी सपना चौधरी कमरिया लचकाती हैं तो फैंस लट्टू हो जाते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को ठुमके लगाते देख फैंस भी झूमने लगते हैं। सपना का डांस फैंस को पहली बारे में ही दीवाना कर देता है। उनके डांस को लोग रिपिट मोड पर देखना पसंद करते हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के आपने बहुत सारे डांस वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाता दिख रहा है। सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में गजब की कमरिया लचकाई है।
देशभर में छाया डांस
डांसि क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस वीडियो पूरे देश में छाया हुआ है। सपना ने अपने ठुमकों से गजब ढा दिया है। हर तरफ उनके चाहने वाले हैं। सपना चौधरी के डांस को यू ट्यूब पर विश्व के कई देशों व भारतवर्ष में देखा जाता है।
फैंस को कर दिया झूमने पर मजबूर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। सपना ने स्टेज पर आते ही, उनके जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं। जलवे देखकर उनके फैंस झूमने पर मजबूर हो गए हैं। फैंस उनके डांस को देखकर अपने ठुमके नहीं रोक पाए हैं।
तीखे बोल पर दिखाई अदाएं
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने डांस किया है। सपना चौधरी ने जिस गाने पर डांस किया है उसका नाम तीखे बोल (Tikhe Bol) है। सपना चौधरी ने पूरे वीडियो में अपनी अदाओं को बिखेरा है। जिससे लोग पहली बार में देखकर ही फैन हो गए हैं।
फैंस से भरा खचा खच मैदान
सपना चौधरी ने जो डांस किया है, वह काफी यूनिक है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने टाइट फिटिंग के सूट में गजब की कमरिया लचकाई है। उनके डांस को देखकर फैंस का एक बार में दिल नहीं भरा है।
फैंस ने उनके डांस को देखकर एक बार और डांस करने की रिकवेस्ट कर डाली है। वहीं फैंस कमेंट्स में लिए रहे हैं कि एक नंबर मैडम।
आसान नहीं रहा डांसिंग क्वीन बनने का सफर
सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है, उनका डांसिंग क्वीन बनने का सफर आसान नहीं रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने डांसिंग करियर से घर की आमदनी चलाने के साथ इसी को करियर बनाने के लिए सपना चौधरी ने रातों में बसों में भी सफर किया है।