home page

Sapna Choudhary Dance : माची-माची हांडू गाने पर सपना चौधरी ने चली शराबी चाल, फैंस हुए मदहोश

Haryanvi Viral Dance : सपना चौधरी एक प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर हैं, हरियाणा की "देसी क्वीन" बोली जाने वाली सपना ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स और स्टेज परफॉर्मेंस के साथ लाखों लोगों के दिलों (Viral Dance Video) पर राज किया है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में इनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है और इनके शानदार डांस प्रदर्शनों को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जाता है। इसी कडी में सपना चौधरी की ये विडियो वायरल हो रही हैं जिसे देखकर फैन्स के होश उड गए -
 | 
Sapna Choudhary Dance : माची-माची हांडू गाने पर सपना चौधरी ने चली शराबी चाल, फैंस हुए मदहोश

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के डांस मूव्स और उनकी अदाएं लोगों को कायल कर देती हैं। सपना की स्टेज पर परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary dance video) बिजली की तरह है, जिससे फैन्स मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सपना डांस न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में वायरल हैं। सपना चौधरी के नए- पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचाते नजर आते हैं। सपना चौधरी (sapna choudhary Dance Video) पुराने डांस वीडियो तो नए पर भी भारी पड़ते नजर आते हैं। अब इन दिनों सपना चौधरी का एक हरियाणवी डांस वीडियो खूब गर्दा मचा रहा है, जिसे देख फैंस क्रेजी होते नजर आ  रहे हैं।

सपना चौधरी का नया डांस वीडियो-

सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। "माची-माची हांडू" गाने पर उन्होंने (Sapna choudhary Stage Dance) स्टेज पर ऐसा जलवा बिखेरा कि उनके फैंस खुद को भी थिरकने से नहीं रोक पाए। सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने अपनी जबरदस्त (sapna choudhary haryanvi gane) एनर्जी और एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके हर स्टेप पर फैंस तालियों और सीटियों से उनका स्वागत करते रहे। वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं, -"सपना जी, एक ही दिल आप कितनी बार जीतोगी!"


हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन का जलवा बरकरार -


सपना चौधरी के गाने पूरे देश में छाए हुए हैं। उनके स्टेज शोज में लोग खूब नाचते-गाते हैं, और उनके डांस वीडियो (Sapna Choudhary Haryanvi Dance) सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं। अगर आपने अभी तक सपना का यह शानदार डांस वीडियो नहीं देखा है, तो जल्दी से चेक करें और इस एनर्जेटिक परफॉर्मेंस का मजा लें।