home page

Sapna Choudhary Dance : पानी लावै निक्कर निक्कर में पर सपना चौधरी ने कमर पर हाथ रख लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जानीं जाती हैं। सपना चौधरी के लटके झटकों ने करोड़ों को दीवाना बना रखा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के ताबड़तोड़ ठुमके देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं। फैंस को सपना चौधरी अपने लक से लट्‌टू बना देती हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : पानी लावै निक्कर निक्कर में पर सपना चौधरी ने कमर पर हाथ रख लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जब भी सपना चौधरी स्टेज पर आती हैं तो छा जाती हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के दिल पर सपना चौधरी के डांस का जलवा चलता है। सपना चौधरी जब एनर्जी के साथ लक मटकाती हैं तो शकीरा को भी फेल कर देती हैं। 

 

 

सोशल मीडिया पर छाया सपना चौधरी का खुमार
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सुनते ही दिमाग में डांस के लटके-झटके आते हैं। सपना चौधरी गांव की स्टेज से बिग बॉस फेम  और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया। आजकल सपना चौधरी के डांस का खुमार सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है। उनके काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 

 

 

पानी लावै निक्कर निक्कर मैं पर सपना ने किया फैंस को पानी पानी
 

हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। पानी लावै निक्कर निक्कर गाने पर सपना चौधरी ने कमर पर हाथ रखकर ऐसा ताबड़तोड़ डांस किया है कि फैंस दीवाने हो गए हैं। सपना ने यूनिक अंदाज में अपनी अदाओं को जलवा बिखेरा है। लोग सपना चौधरी की डांसिंग अदाओं को कैमरे में कैद कदने के लिए फोन से वीडियो बनाते दिख रहे हैं।  

 


दर्शक भी करने लगे सपना के ठुमकों पर डांस
 

वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी ने जैसी ही ठुमकें लगाने शुरू किए हैं, फैंस ने चिल्लाना और शोर मचाना शुरू कर दिया। फैंस के सामने सपना के बेहतरीन मूव्स दिख रहे हैं। सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary) फैंस के सामने ऐसी अदाएं दिखाई हैं, जिन्होंने लोगों को घायल कर दिया है। सपना की एनर्जी देखने लायक है। 

इस गाने से सपना ने की थी शुरुआत
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने करियर की शुरुआत में डांस नहीं करती थीं। वह रागनी गातीं थी, फिर डाई लीटर दूध गाने पर सपना चौधरी ने पहली बार डांस किया और उनका यह वीडियो आग की तरह फैल गया और सपना चौधरी के डांस की दीवागनी दिन प्रतिदिन बढ़ती गई।  

 सपना चौधरी ने केवल स्टेज डांस तक ही अपने आप को सिमित नहीं रखा। उन्होंने गाने भी किए और बिग-बॉस रियलिटी शॉ में गईं। बॉलीवुड में दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary) डेब्यू किया था। इसके बाद सपना चौधरी ने वीरे की वेडिंग में भी अपनी प्रस्तुति दी। 


सपना चौधरी का जीवन रहा है संघर्ष भरा
 

सपना चौधरी बचपन से ही अफसर बनना चाहती थीं। परंतु, 13 साल की थीं तो उनके पिता का देहांत हो गया और घर में बड़ी होने के नाते घर की जिम्मेदारियों सपना चौधरी के कंधों पर आ गई। सपना चौधरी ने हरियाणवी स्टेज से गाने की शुरूआत की और फिर डांस में अपना जलवा दिखाया, जिस कारण पढ़ाई तो छुट गई, लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जलवा आज किसी अफसर से कम नहीं है।