Sapna Choudhary Dance : देसी स्टाइल में सपना चौधरी ने स्लोली स्लोली हिलाई कमर
Sapna Choudhary Dance :सपना चौधरी के डांस का स्टाइल सभी डांसर्स से यूनिक है। सपना चौधरी जब स्टेज पर कमर हिलाती हैं तो फैंस उनके टेलेंट के दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) डांस में उनकी नाचने की एनर्जी देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी डांस की दुनिया की क्वीन हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर अच्छों अच्छों के दिलों के तार हिल जाते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर अपने हैव्वी ठुमकों को स्लोली स्लोली हिलाती हैं तो उनके देसी अंदाज के फैंस दीवाने हो जाते हैं।
लटके झटके देख फैंस हुए मदहोश
सपना चौधरी का इन दिनों एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे लटके-झटके दिखाए हैं कि फैंस उनके दीवाने हो चले हैं। सपना चौधरी के डांस का अलग ही टशन है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने देसी अंदाज में कमर को स्लोली स्लोली हिलाकर एकदम जोर के लटके झटके दिखाकर फैंस को मदहोश कर दिया है।
सपना चौधरी के साथ थिरके बूढ़े
सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी अपनी कमर को अलग ही अंदाज में चलका रही है। सपना चौधरी ने पब्लिक के सामने आंखों के इशारे भी किए हैं। सपना चौधरी के (Sapna Choudhary Dance) डांस को देखकर बूढ़े भी थिरकने लगे हैं।
अदाएं देखकर बेकाबू हुए फैंस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस में उनकी डांसिंग अदाएं देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं। सपना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। स्टेज पर सपना अपने डांस से ऐसा समा बांध लेती हैं कि लोग भी जोश में आ जाते हैं। कहीं भी सपना चौधरी का शो होता है तो हजारों लोग पहुंचते ही पहुंचते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया टाइट सूट में किया डांस
सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने स्टेज पर टाइट सूट पहनकर अपना जलवा दिखाया है। सपना अपने गाने जले पर ही ठुमक रही हैं। उनके इस डांस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट्स में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को जमकर प्यार दे रहे हैं।
इस गाने से डांस में रखा कदम
सपना चौधरी ने करियर की शुरुआत रागनी गाने से की थी। सपना चौधरी अच्छी (Sapna Choudhary Dance) रागनियां गाती थीं। फिर एक दिन हुआ यूं कि एक डांसर प्रोग्राम में नहीं पहुंची तो सपना चौधरी ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया।
सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध गाने पर ऐसा गदर डांस किया कि वह जहग चलने लगा और फैंस में सपना के डांस की डिमांड बढ़ गई। इससे सपना चौधरी ने गायिकी छोड़कर डांस में ही अपना करियर बना लिया।