home page

Sapna Choudhary Dance : आधी रात में रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी ने हिलाया स्टेज, दिखाई गजब की अदाएं

Sapna Choudhary Stage dance :हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (haryanvi dancer sapna Choudhary) ने अपने हसीन डांस के दम पर पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त की है। सपना चौधरी ने स्टेज डांस को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग उनकी अदाओं के कारण काफी तेजी से बढ़ रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance Video) के डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। हाल में सपना चौधरी के वायरल हो रहे डांस वीडियो में गजब की अदाएं बिखेर रही है। सपना चौधरी इस वीडियो में रात के अंधेरे में डांस कर रही है। 
 | 
Sapna Choudhary Dance : आधी रात में रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी ने हिलाया स्टेज, दिखाई गजब की अदाएं

HR Breaking News (Sapna Choudhary latest dance)। हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Dance queen Sapna Choudhary) स्टेज पर गजब का डांस करती है। उनके डांस वीडियो विदेशों में भी काफी मशहूर है। सपना चौधरी के डांस के कारण उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है।

सपना चौधरी (sapna chaudhary video) ने पूरे विश्व में अपने डांस से धूम्मा ठा रखा है। सपना चौधरी की अदाओं पर मोहित होते हुए लोग उनकी तरफ खुद-ब-खुद खींचे चले आते है। कुछ दिन पहले ही कान्स अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलकर सपना चौधरी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। 

 

 

सपना ने बनाई स्टेज से दूरी


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral dance) ने कुछ महीने पहले ही दुसरे बेटे को जन्म दिया है। सपना चौधरी ने पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से कोई डांस शो नहीं किया है। नया डांस शो नहीं होने के बाद भी सपना चौधरी के फैंस उनके पुराने वीडियो को भी काफी प्यार दे रहे है। हाल में सपना चौधरी (sapna chaudhary old video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज से महफिल लूट रही हैं। 

 

'पानी छलके' गाने पर सपना ने मटकाई कमर


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने (Haryanvi song) लपेटे  पर गजब का डांस कर रही है। सपना चौधरी इस वीडियो पर कमर को घुमाकर लोगों को अपना दीवाना बना रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने सूट सलवार के साथ लंबी जालीदार चुन्नी ओढ़ी है। इसी वीडियो में सपना चौधरी इसमें वह जमकर ठुमके लगा रही हैं। लंबी चोटी उनके पिछे नागिन की तरह लहरा रही है। सपना चौधरी (sapna chaudhary latest video) गाने के हर बोल पर अलग स्टेप करके दिखा रही हैं। 
 

सपना के डांस को देख बूढ़े हुए जवान


इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी गजब का डांस (sapna chaudhary viral video) कर रही है। सपना चौधरी स्टेज पर गजब का जादू बिखेर रही है। सपना चौधरी की हसीन अदाओं (Sapna Choudhary dance moves) को देखकर बूढ़े भी जवान हो रहे है। सपना चौधरी की एक झलक पाने को लोग दीवाने नजर आ रहे हैं। उनके डांस को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहा है। भीड़ में सभी ने हाथों में मोबाइल फोन निकाल रखे हैं।

 

इंटरनेट पर छाई सपना चौधरी


सपना चौधरी के डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। हाल में सपना चौधरी (sapna chaudhary desi video) का रात में डांस शो काफी वायरल हो रहा है। सपना चौधरी इस वीडियो में टाइट सूट पहनकर देसी अंदाज में बैली डांस (Sapna Choudhary Belly dance) कर रही है। उनकी डांस की कला को कई अदाकाराएं कॉपी करने की कोशिश करती हैं, लेकिन सपना जैसी बात नहीं बन पाती। 
 

रागिनी कार्यक्रम से की थी सपना ने करिअर की शुरुआत


सपना चौधरी शुरुआत में पुलिस अफसर बनाना चाहती थी। आर्थिक हालात ठीक (sapna chaudhary life story) न होने के कारण सपना चौधरी ने रागिनी कार्यक्रम करने की शुरुआत की थी। शुरुआत में सपना चौधरी एक प्रोग्राम के 3 से 5 हजार रुपये चार्ज करती थी। अब सपना चौधरी अपने एक स्टेज प्रोग्राम (Sapna Choudhary stage programme) के लिए बीस से पच्चीस लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी सपना चौधरी अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं।