Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी शरीरतोड़ डांस करते वक्त बोली मै तेरी नचाई नाचूं सूं
HR Breaking News - (Haryanvi dance video) डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक बड़ा नाम बन चुकी है। आज शायद ही कोई ऐसा हो जिसने सपना का डांस वीडियो न देखा हो। बूढ़े,बच्चे -जवान हर कोई उनके डांस का दीवाना है। उनका देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है।
सपना चौधरी के हर डांस वीडियो (Sapna Choudhary viral dance) को फैंस खूब प्यार देते हैं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाते हैं। सपना चौधरी डांस से ऐसा संमा बांधती है लोग मदहोश हो जाते हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो (dance video) तेजी से वायरल हो रहा है।
हरियाणवी गाने पर धर धर के मारे ठुमके
सपना चौधरी हरियाणा के फेमस गाने मैं तेरी नचाई नाचू सु (Main Teri Nachai Nachu Su Song) पर हैवी फिगर मटकाती दिख रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Stage Dance) देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। उनके शानदार डांस मूव्स लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। फैंस उन्हें देखकर सीटियां बजा रहे हैं और डांस का लुफ्त उठा रहे हैं।
ठुमके देख बढ़ी फैंस की दिल की धड़कन
सपना चौधरी स्टेज हुस्न का जलवा बिखेर रही है फैंस भी सपना के साथ साथ झूम रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। सपना के लटके झटके देख पब्लिक लट्टू हो रही है। सपना का फुर्तीला डांस फैंस की दिल की धड़कन बढ़ा रहा है। सलवार सूट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस की नजरें सपना से हट नहीं रही है। उनके ताबड़तोड़ ठुमके फैंस के दिल को गार्डन गार्डन कर रहे हैं।
टाइट सूट में सपना ने हिलाया बदन
सपना चौधरी अपने ठुमकों से कहर ढा रही हैं। उनका डांस चाहे स्टेज हो या वीडियो खूब पसंद किया जाता है। इस वीडियो में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance video) अपने देसी लुक सलवार सूट पहने नजर आ रही है। टाइट फिंटिंग सूट में सपना का हसीन डांस इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है। उनके डांस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। सपना ने अपनी फरार्टेदार कमर हिलाकर फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है।
