home page

Sapna Choudhary Dance : रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी ने हिलाया बदन, अदाओं को देख बूढ़ों में भी आया जोश

Sapna Choudhary Dance : देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जब भी इनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता हैं तो फैंस उस डांस (Sapna Chaudhary Viral Dance) वीडियो को वायरल करने में एक मिनट भी नहीं लगाते हैं। इस समय वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना ने रंगीन लाइटों के बीच बदन को हिलाया है।
 | 
Sapna Choudhary Dance : रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी ने हिलाया बदन, अदाओं को देख बूढ़ों में भी आया जोश

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की सबसे मशहूर डांसर कहा जाता है। जब भी इनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता है तो फैंस इनके मदमस्त डांस (Sapna Chaudhary Dance Video) को देख बेताब हो जाते हैं। दुनिया के हर कोने में इनके चाहने वाले मौजूद हैं। इनके डांस और ठुमकों का जादू काफी ज्यादा है।


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस का क्रेज फैंस में बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा की शान सपना चौधरी के झन्नाटेदार डांस को देख पब्लिक झूम उठती है। सपना चौधरी के लटकों-झटकों का जादू काफी ज्यादा है। इस समय वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना का जलवा कुछ ऐसा है कि बूढ़े भी होश खो बैठे हैं। 


इस गाने पर मटकाई कमर-


इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो (Sapna Choudhary Ke dance video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'फौजी फोजन 2' (Fouji Fojan 2) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही हैं। डांस विडियों में सपना चौधरी रंगीन लाइटों के बीच बदल हिलाती नजर आ रही है।


इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। इनके डांस की क्रेजीनेस फैंस को दीवाना बना लेती है। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। जब भी ये कोई स्टेज शो का ऐलान करती हैं तो लाखों की तादाद में फैंस इन्हें देखने के लिए पहुंच जाते हैं।

 

डांस को देख क्रेजी हुए फैंस-


इन दिनों सपना चौधरी का वायरल हो रहा डांस वीडियो (Sapna Choudhary Ke gane) काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वही ताजगी है जो कुछ साल पहले थी। 
सपना चौधरी के इस वायरल डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं।

वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इनके डांस (Sapna Choudhary ke dance video) को देख बूढ़ों की भी नींद उड़ जाती है। इनके लटकों-झटकों की दीवानगी काफी ज्यादा है।

News Hub