Sapna Choudhary Dance : हजारों की भीड़ के बीच सपना चौधरी ने दिखाए कमाल के डांसिंग स्टेप

HR Breaking News : (sapna chaudhary video viral) सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। आज सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इनके चाहने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। कुछ दिन पहलें सपना चौधरी मां बनीं हैं। उनके मां बनने के बाद उन्होंने एक बड़ा शो भी अपने ससुराल में किया था।
सपना चौधरी (sapna dance video) के पुराने वीडियो पर लगातार इंटरनेट पर लोगो का दिल लुट रहे है। इन दिनों सपना चौधरी के फोटो और विडियों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। उनके डांस ने इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है। सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं।
सपना चौधरी के किसी शो के बारे में फैंस को जैसे ही खबर होती है तो कोशिश रहती है कि शो में पहुंचे। यहीं कारण है सपना के शोज में पैर रखने तक की जगह नहीं रहती। लोग दूर दूर से उनका (Sapna Chaudhary Stage Dance) डांस देखने पहुंचते हैं।
सपना चौधरी ने अपने यूनिक अंदाज से काटा गदर
हरियाणवी रागनी से शुरूआत करने वाली सपना ने पंजाबी, भोजपुरी, बॉलीवुड, बिग बॉस आदि जगहों पर अपने हुनर की धाक जमाई है। उन्होंने कई भाषाओं के गानों पर कमर चलकाई हैं। सपना चौधरी (sapna chaudhary viral dance) ने धर धर के गानों पर ठुमके मारकर गानों को भी हिट किया है। इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना ने जो डांस किया है, शायद ही फैंस ने पहले देखा होगा। 'यार विलेजर' गाने पर सपना ने अपने हैवी ठुमकों, हैवी फीगर को मटकाया है। टाइट सूट में सपना चौधरी ने गजब का बवाल काटा है।
सपना चौधरी को इस चीज का है शौक
वायरल वीडियो में देसी डांसिंग क्वीन (Desi Dancing Queen) सपना चौधरी गजब का डांस कर रही हैं। सपना चौधरी (dance video) के इस गाने में कमाल के डांसिंग स्टेप्स हैं। सपना चौधरी के के इस डांस को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ है। सपना के ठुमकों को लोग मोबाइल में कैद करते नजर आ रहे हैं।
सपना चौधरी को देखकर लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। सपना चौधरी को देखने के लिए लोग एक दूसरे के कंधों (Sapna Chaudhary New Song) पर से झांक रहे हैं। सपना चौधरी को यह लोकप्रियता उनकी मेहनत की बदौलत मिली है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपनी मेहनत के दम पर सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी धाक जमा चुकी हैं। उनकी आज के समय घंटों की कमाई लाखों में है। सपना चौधरी को महंगी कारों का शौक है और उनके कार कलेक्शन में करोड़ों रुपये की विदेशी कारें शामिल है।