Sapna Choudhary Dance : स्टेज पर चटक मटक कर चली सपना चौधरी, यूनिक स्टेप्स देख फैंस बनाने लगे वीडियो
HR Breaking News (Sapna Choudhary Viral Dance) सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना ने अपने हसीन डांस से लाखों फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। जब स्टेज पर सपना हैवी फिगर के ठुमके लगाती है तो फैंस का दिल तेज तेज धड़कने लगते हैं।
सपना चौधरी की डांसिंग अदाएं फैंस के दिलों पर छाई हुई हैं। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस नए डांस में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बैकलेस सूट में जैसे ठुमके लगाए हैं, वो आपने पहले नहीं देखे होंगे।
स्टेज पर सपना ने कूद कूद कर लगाए ठुमके -
सपना चौधरी ने स्टेज पर कूद कूद कर (Sapna Choudhary Dance) ठुमके लगाए हैं। उनकी डांसिंग अदाओं को देख फैंस मदहोश हो गए हैं। सपना चौधरी ने हैवी फिगर को बैक टू बैक हिलाया है। उनके शानदार डांस को देख फैंस नाचने लगते हैं।
सपना का डांस देख फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज -
सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस के दौरान प्यार भरे इशारे किए हैं, जिन्हें देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है। टाइट फिटिंग के सूट (Sapna Choudhary outfit) में गजब के डांस स्टेप दिखाए हैं। सपना चौधरी के हैव्वी फिगर को मटकते देख फैंस की हार्टबीट बढ़ रही है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
खुले बालों में किया डांस -
सपना चौधरी ने स्टेज पर खुले बालों और टाइट सूट में (Sapna Choudhary ka Dance) डांस किया है। उनकी डांसिंग अदाओं ने बूढ़ों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया है। लोगों ने डांसिंग क्वीन की अदाओं को अपने फोन में कैद करना शुरू कर दिया है। सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने चटक मटक पर डांस किया है। इस गाने की धून पर सपना स्टेज पर चटक मटक कर चलकर दिखा रही है। फैंस को उनके ये स्टेप्स इतने पसंद आए हैं कि वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।
सपना चौधरी कभी नहीं बनना चाहती थी डांसर
सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary story) की दुनिया में मजबूरी में कदम रखा। वह कभी डांसर नहीं बनना चाहती थी। सपना चौधरी का सपना डांसर नहीं, अफसर बनने का सपना था, परंतु, विधाता को कुछ और मंजूर था। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया और इसी वजह से घर की जिम्मेदारियां उनपर आ गई और उन्हें डांस की दुनिया में कदम रखना पड़ा।
