sapna choudhary dance : सपना चौधरी ने घूंघट कर 360 डिग्री मटकाई कमर, लोग बजाने लगे सिटि्टयां
sapna choudhary dance viral : सपना चौधरी ने स्टेज पर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि पहली बार देखने वाला भी दीवाना हो जाएगा। सपना चौधरी ने स्टेज पर 360 डिग्री कमर मटकाते हुए कातिलाना अदाओं से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। सपना चौधरी (sapna choudhary) जब स्टेज पर आई तो अपने देसी अंदाज से टाइट सूट में कमर लचकाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Hr Breaking News (sapna choudhary) : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की खूबसूरती और उनकी डांसिंक के मूव्स और सपना चौधरी की अदाएं लोगों को दीवाना बना देती हैं। देसी डांसिंग क्वीन (sapna chaudhary dance) देश में ही नहीं विदेश में भी मसहूर हैं।
सपना चौधरी जब स्टेज (stage dance) पर आती हैं तो उनको देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट जाती है। सपना चौधरी की फैन फोलोविंग इतनी है कि दूर दूर से भी किसी को पता चलता है तो सपना चौधरी का डांस शो है तो लोग दौड़े चले आते हैं।
Sapna Choudhary का वीडियो हुआ वायरल
सपना चौधरी स्टेज पर हो या फिर किसी वीडियो में, उनको देखने के लिए फैंस समय निकाल ही लेते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल (sapna choudhary Video Viral) हो रहा है। यह वीडियो खूब फैंस के द्वारा खूब देखा जा रहा है।
बोल रसीले पर सपना चौधरी ने काटा गदर
वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी के स्टेज शो (sapna choudhary stage show) को देखने के लिए हजारों फैंस पहुंचे हैं। बोल रसीले नाम के हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने गजब का फीगर मटकाया है। सपना चौधरी का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में आ गया है। सपना चौधरी के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
टाइट सूट में सपना ने मटकाया फीगर
सपना चौधरी की खूबसूरत अदाओं के फैंस दीवाने हैं। सपना चौधरी के डांस मुव्स (dance moves) सबसे यूनिक हैं। इस वीडियो में भी सपना चौधरी (sapna choudhary latest video) ने टाइट सूट में गजब का डांस किया है। जब सपना चौधरी ने अपनी हसीन अदाएं दिखाई तो फैंस के दिल को छू गई।
सपना चौधरी के डांसिंगमुव्स को लोग देखने के साथ ही भविष्य के लिए भी संजों कर रख रहे थे। लोगों ने सपना चौधरी के डांसिंग मुव्स को कैमरे में भी कैद किया। सपना चौधरी के डांस मूव्स के पल को लोगों ने बाद में देखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की।
सपना चौधरी की फीस जान रह जाएंगे हैरान
सपना चौधरीकी प्रसिद्धी का अंदाजा उनकी फीस से पता लग जाएगा। सपना चौधरी ने जब डांसिंग की शुरुआत की तो उनको कुछ हजार रुपये ही स्टेज डांस (sapna stage dance) के मिलते थे, लेकिन फिर सपना चौधरी ने दिन राहत मेहनत की और फैंस के दिलों पर राज किया। इसी की बदौलत सपना चौधरी (sapna choudhary fees) आज के समय में घंटों के लाखों रुपये कमाती हैं। सपना चौधरी के स्टेज शो की फीस 25 से 30 लाख रुपये तक बताई जाती है।