Sapna Choudhary Dance : घूंघट की ओट में सपना ने हिलाया बदन का अंग अंग, फैंस हो गए क्रेजी
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छायार रहता है। इनके चाहने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पब्लिक भी सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के प्यारे डांस को बहुत प्यार देती है। इनके चाहने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance)। डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये अपने डांस (Sapna Choudhary Ka Dance) की वजह से फैंस को मदहोश बनाती दिख जाती हैं। उनके डांस में अलग ही करारापन देखने को मिलता है। जब सपना चौधरी नाचना शुरू करती हैं तो पब्लिक भी साथ में झूमने लगती है।
डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर-
डांसिंग क्वीन के नाम से जानीं जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। कहीं पर सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary Dance Video) शो होता है तो हजारों की संख्या में भीड़ बिना बुलाए पहुंच जाती है। सपना चौधरी को इतना प्यार उनके डांस परफॉर्मेंस की वजह से ही मिलता है।
एक्सप्रेशंस और एनर्जी देख फैंस हुए बेताब-
सपना चौधरी के यूनिक एक्सप्रेशंस और एनर्जी से भरे डांसिंग स्टेप्स (Sapna Choudhary Dance Steps) लोगों को बहुत पसंद आते हैं। फैंस इनके डांस को देखना काफी पसंद करते हैं। सपना चौधरी के देसी अंदाज से लोगों का दिल धड़क उठा है। सपना चौधरी ने अपने लक को शकीरा से भी ज्यादा हिला दिया है।
घूंघट में लगाए जोरदार ठुमके-
सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) ने घूंघट में जोरदार ठुमके लगाए हैं कि लोगों को पूरी देहाती फीलिंग में इंग्लिश डांस देखने को मिला है। स्लोली स्लोली स्टेप करते हुए सपना चौधरी एकदम झटके से ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। इनके डांस को देखकर बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।
नागिन की तरह हिलाया बदन-
सपना ने अपनी कमर को नागिन की तरह हिलाया है। सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस इनके साथ में नाचने पर मजबूर हो जाते हैं। इनके डांस को देख बूढ़ों में जोश आअ जाता है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Viral Dance) ने जोश भर दिया है। स्टेज पर नाचते हुए उन्होंने लोगों की ओर प्यार भरे इशारे किए हैं।
इशारे देख पब्लिक हुई बेकाबू-
सपना चौधरी के इशारों को देखकर पब्लिक उनके साथ कनेक्ट हो रही है। सपना चौधरी ने घूंघट गाने पर घूंघट करके ही डांस किया है। सपना चौधरी के देसी अंदाज (Sapna Choudhary Dance) के ठुमकों पर नोटों की बारिश होने लगी है। लोगों ने उनके डांस को खूब पसंद करते हुए जमकर इनाम दिया है।
इस गाने से हुई फैमस-
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) को देखकर फैंस बेताब हो जाते हैं। सपना चौधरी अपने पहले डांस से ही हिट हो गई थीं, हालांकि वह एक सीमित दायरे में ही जानी जाती थी। तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर किए गए उनके डांस ने उनका जलवा विदेश तक पहुंचा दिया और आज के समय में इनको पहचान की जरूरत नहीं है।
