home page

Sapna Choudhary Dance : सॉलिड बाडी पर सपना का अब तक का सबसे एनर्जेटिक डांस, अदाओं से किया मदहोश

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी वैसे तो कभी भी अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं, परंतु उनका एक डांस ऐसा है जो एनर्जी के मामले में टॉप पर है। उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर लोग साथ में नाचने लगे हैं। सपना चौधरी ने नाचते हुए लोगों की ओर प्यार भरे इशारे किए हैं।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सॉलिड बाडी पर सपना का अब तक का सबसे एनर्जेटिक डांस, अदाओं से किया मदहोश

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को लोग डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं। उनकी डांसिंग अदाएं लोगों को बहुत पसंद आती हैं। यूनिक स्टेप्स के लिए जानी जानें वालीं सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।  उनका एक एनर्जी से भरपूर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने चढ़ती जवानी का जलवा दिखा दिया है।

 

 

अप डाउन हिला दी कमरिया 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने स्टेज पर अप डाउन तो कभी लेफ्ट राइट कमर हिला दी है। उनके डांस को देखकर बूढ़े भी एनर्जी से भर गए हैं। लोगों ने सपना चौधरी पर जमकर नोट वारे हैं।

 

सपना चौधरी ने लटकों झटको से माहौल को रंगीन कर दिया है। लोग उनके डांस को देखकर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं। 

 

आंखों के इशारों से पब्लिक को बनाया दीवाना 
 

सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) करते हुए अपने फेस एक्सप्रेशंस भी गजब के दिए हैं। सपना चौधरी ने आंखों के इशारों से ही पब्लिक को अपना दीवाना बना लिया है। उनका यह डांस कोई भी पहली बार देखेगा तो सपना चौधरी का फैन हो जाएगा। सपना चौधरी के डांस में अलग ही करारापन दिखाई दे रहा है। 

बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं दिखाई 
 

सपना चौधरी ने सॉलिड बॉडी गाने पर अब तक का सबसे एनर्जेटिक डांस किया है। इसमें सपना चौधरी ने बेजोड़ एनर्जी के साथ अपनी बलखाती अदाओं से लोगों को मदहोश कर दिया है। सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपने सभी हूक स्टेप्स इस डांस में किए हैं। 


कभी अफसर बनना चाहती थीं सपना चौधरी 
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का बचपन में अफसर बनने का सपना था। परंतु विधाता का कुछ और मंजूर था और 13 साल की उम्र में सपना चौधरी के सर से पिता का साया उठ गया।

इसके बाद सपना चौधरी को मजबूरी में डांस इंडस्ट्री में आना पड़ा। परंतु यहां लोगों ने सपना चौधरी को इतना प्यार दिया कि आज उन्हें किसी अफसर से कम नहीं देखा जाता।