home page

Sapna Choudhary ने उछल उछल कर किया स्टेजतोड़ डांस, होने लगी नोटों की बारिश

Sapna Choudhary :सपना चौधरी के लाजवाब डांस को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर अपनी कमर को लचकाती हैं तो फैंस बेकाबू हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary) को देखकर फैंस भी साथ में झूमने लगते हैं। सपना चौधरी स्टेज पर जब स्लोवली स्लोवली कमर लचकाती हैं तो बूढ़ों में भी जोश भर देती हैं।

 | 
Sapna Choudhary ने उछल उछल कर किया स्टेजतोड़ डांस, होने लगी नोटों की बारिश

HR Breaking News (Sapna Choudhary) डांस की दुनिया में सपना चौधरी का जलवा कायम है। सपना चौधरी स्टेज पर अपने नैनों के तीन से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं। जब सपना चौधरी उछल उछलकर अपने हैव्वी फिगर को हिलाती हैं तो पहली बार में ही लोग सपना चौधरी के डांस के दीवाने हो जाते हैं। 

 


सपना चौधरी ने बढ़ाई दिलों की धड़कन


सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary) को देखकर फैंस का दिल मचलने लगता है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का यह डांस लोगों की दिल की धड़कने बढ़ा रहा है।  

 


खुले बालों में हिला डाली स्टेज


सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, इसमें सपना चौधरी ने टाइट सलवार सूट, खुले बालों और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ लटके-झटके दिखाए हैं। फैंस डांसिंग क्वीन का उछल उछल कर किया गया डांस काफी पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी ने फैंस को दीवानगी में क्रेजी (Sapna Choudhary) कर दिया है। 

 

सेलिब्रिटी ने फैंस को बनाया दीवाना 


डांस के मामले में नोरा फतेही जैसी अदाकाराओं को फेल कर देने वालीं, सेलिब्रिटी में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। सपना चौधरी क्षेत्रीय कलाकार होने के बावजूद बॉलीवुड में भी छा चुकी हैं। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सपना चौधरी ने रेड कार्पेट पर वॉक किया था। 

सपना चौधरी का वायरल डांस बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक डांस वीडियो इन दिनों काफी छाया हुआ है। पहली बार सपना चौधरी के डांस को देखने वाले का भी दिल धड़कने लगा है। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लोग मचल रहे हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बड़ा रहा है।  

इस गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस


सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने चटक मटक पर स्टेज तोड़ डांस किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने उछल उछल कर ऐसा डांस किया है कि फैंस भी पानी पानी हो रहे हैं। सपना चौधरी के डांस पर लोग दिल के साथ धन भी वार रहे हैं। सपना चौधरी के डांस पर नोटों की बारिश होने लगी है। 

सपना चौधरी को देख फैंस ने बजाई सीटियां 


सपना चौधरी की दीवानगी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) मंच पर ठुमके लगा रही हैं तो फैंस स्टेज के नीचे खड़े होकर नाच रहे हैं। फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों ने सपना को एनर्जी से लबरेज कर दिया है। सपना चौधरी के डांस पर लोग पैसों की बारिश कर रहे हैं। एक फैन ने तो स्टेज पर चढ़कर नोट बरसाए हैं। 

अफसर बनना चाहती थीं सपना चौधरी


सपना चौधरी का बचपन से सपना था कि वह पढ़ लिखकर अफसर बने। पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था और सापना चौधरी (Sapna Choudhary) के सिर से उनके पिता का साया उठ गया और सपना चौधरी को घर चलाने के लिए डांस की दुनिया में आई। इस कारण पढ़ाई छुटी, लेकिन सपना चौधरी ने डांस में इतनी मेहनत की कि आज किसी अफसर से कम नहीं हैं।

News Hub