Sapna Choudhary Fees : 3100 रुपये में स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी आज 1 घंटे की लेती है इतनी फीस
Sapna dance charges : आपने सपना चौधरी के ठुमकों को कई डांस वीडियोज में नजरें गड़ाकर देखा होगा, लेकिन इन ठुमकों के लिए सपना चौधरी कितनी फीस चार्ज करती हैं, यह शायद ही कोई जानता है। स्टेज डांस (sapna stage dance fees) की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी कभी 3100 रुपये में ही स्टेज शो करती थीं, लेकिन आज इनकी 1 घंटे के डांस प्रोग्राम की फीस सुनकर आप चौंक जाएंगे। अपनी खूबसूरती और डांस के लिए पहचानी जाने वाली सपना अब बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। जानिये इनकी फीस के बारे में।

HR Breaking News - (sapna Dance Video)। हरियाणवी रागनियों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना ने भी कभी यह नहीं सोचा था कि उनका एक दिन डांस की दुनिया में सबसे बड़ा नाम होगा। आज वे हरियाणवी स्टेज डांस (sapna chaudhary stage dance) की क्वीन तो हैं ही, साथ ही देसी क्वीन और ब्यूटी क्वीन जैसे नामों से भी लोग उनको जानते हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए सपना ने कड़ा संघर्ष भी किया है। करियर की शुरुआत में इनको केवल 3100 रुपये ही एक शो के लिए मिलते थे। धीरे-धीरे इतनी पॉपुलेरिटी बटोरी कि आज घंटेभर की फीस (sapna chaudhary ki fees) भी लाखों में है।
सपना ऐसे आई थीं डांस की फील्ड में-
सपना चौधरी को बचपन से ही डांस (sapna chaudhary viral dance) का शौक था लेकिन ये इत्तफाक से रागनी गायन में आई। परिवार के आर्थिक संकट के कारण व पिता की अचानक मौत के कारण इन पर घर का आर्थिक खर्च उठाने की जिम्मेदारी आई। इस कारण मजबूरन सपना को इस फील्ड में अपने शौक को आजमाना पड़ा। सपना चौधरी (sapna chaudhary ki story) ने बाद में अपने हुनर से इतना नाम कमाया कि घंटे भर के डांसिंग प्रोग्राम के लिए आज वे मनमाफिक फीस ले रही हैं।
ऐसे मिली रातों-रात पॉपुलेरिटी-
अपने करियर की शुरुआत में वो वीडियो एल्बम नहीं बल्कि रागनी (sapna chaudhary ki ragini) गाकर स्टेज परफॉर्मेंस ही करती थीं। छोटी सी हरियाणवी आर्केस्ट्रा टीम के साथ इन्होंने अपना करियर शुरू किया था। बाद में एक बार इनको एक कार्यक्रम में मेन डांसर न आने के कारण स्टेज डांस (sapna stage dance fees) करने का मौका मिला और उसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सपना चौधरी बला की खूबसूरत तो हैं ही, डांस मूव्ज से भी लोगों को दीवाना बना डाला। डांस के फील्ड में आते ही उन्हें रातों-रात पॉपुलेरिटी मिली। आज उनके फैंस दुनिया भर में हैं। गजब की फिटनेस रखने वाली सपना के ठुमके देखकर लोग उनकी डांस वीडियो (sapna ki best dance video) से नजरें नहीं हटा पाते हैं।
एक घंटे के शो की अब इतनी है फीस-
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान पाने वाली सपना चौधरी (sapna chaudhary hit dance) को आज कौन नहीं जानता, दुनिया के हर कोने में इनके डांस के दीवाने बैठे हैं। अब तो वे वीडियो एल्बम भी बनाने लगी हैं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेज प्रोग्राम के लिए अब वे कुछ ही घंटों के करीब 5 लाख रुपए (sapna chaudhary fees) लेती हैं। कई गाड़ियों की कलेक्शन रखने वाली सपना हरियाणा में ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती हैं। सपना चौधरी के डांस का जादू युवाओं और बूढ़ों के सिर चढ़कर बोलता है। वे अब बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।