Sapna Choudhary First Dance : 24 की उम्र में सपना चौधरी की इस डांस ने चमका दी किस्मत, फिर नहीं देखा पीछे मुड़कर
Sapna Choudhary First Dance :सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। डांस की दुनिया में उन्हें क्वीन का खिताब मिला है। फैंस में कोई उन्हें डांसिंग क्वीन तो कोई देसी क्वीन कहता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से फैंस को दीवाना बना देती है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary) : सपना चौधरी की डांस में चौधराहट काफी समय से कायम है। देश में लगभग बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सपना चौधरी को जानते हैं। हर किसी ने सपना चौधरी का नाम सुना होगा। देसी गांव के स्टेज से अंतरराष्ट्री कान्स तक में पहुंचने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की किस्मत एक गाने ने बदल दी थी। सपना चौधरी उस समय 24 साल की थीं और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अपने दम पर बनाई इंडस्ट्री में जगह
सिंगिंग से शुरुआत करने वालीं, सपना चौधरी ने डांसिंग इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary) बेशक किसी समय में सिर्फ स्टेज परफॉर्मर से शुरुआत की थी। सपना चौधरी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान पाई है। वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जां रही हैं।
सपना चौधरी बनना चाहती थीं इंस्पेक्टर
सपना चौधरी ने बचपन में ही डांसर बनने की नहीं सोची थी। 25 सितंबर 1990 को जन्मीं सपना चौधरी ने बचपन से अपनी आंखों में इंस्पेक्टर बनने का सपना देखा था। परंतु, समय को कुछ और ही मंजूर था। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के घर के हालात कुछ ठीक नहीं थे। पिता के देहांत के बाद घर चलाने के लिए उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस देनी पड़ी।
ऐसे हुई शुरुआत
सपना चौधरी ने अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए पैसे नहीं मिले। इसके बाद दूसरे शो के लिए उन्हें 3100 रुपये मिले थे। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने मनोरंजन की दुनिया अपने घर खर्च को चलाने के लिए चुनी थी। सपना चौधरी का डांस फैंस को खूब पसंद आया। परंतु शुरुआत उन्होंने गाने से की थी। आइए जानते हैं सपना चौधरी के जीवन के दो टर्निंग प्वाइंट।
रागनी गाने से डांसर ऐसे बनीं सपना चौधरी
सपना चौधरी पहले स्टेज पर गायिका के रूप में काम करती थीं। फिर एक दिन रागनी प्रोग्राम में आइटम सांग करने के लिए डांस नहीं आईं तो सपना चौधरी ने इस जिम्मेदारी को उठाया। सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary) ढाई लीटर दूध गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि हर प्रोग्राम में सपना चौधरी के डांस की डिमांड होने लगी और ऐसे में सपना चौधरी फुल टाइम डांसर ही बन गईं।
एक समय ऐसा था जब सपना को कम ही लोग जानते थे। सपना की किस्मत को एक गाने ने बदलकर रख दिया। तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर की गई सपना की परफोर्मेंस ने देशभर में उनको (Sapna Choudhary) प्रसिद्धि दिलाई। इस समय सपना चौधरी 24 साल की थीं। देश में सपना के डांस को खूब पसंद किया गया।
आज इस मुकाम पर हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। अपने डांस की बदौलत ही सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाकर देश का नाम रौशन किया। उन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से विदेशी धरती पर अपना रुतबा बनाया। सपना चौधरी विदेशों में भी काफी फेमस हैं।