Sapna Choudhary in UP : पानी छलके पर सपना चौधरी ने यूपी में काटा गदर, पहुंच गए लाखों लोग

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance in UP) । सपना चौधरी ने अपने डांस से सभी जगह धूम मचा रखी है। सपना चौधरी हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश में अपने डांस शो करती है। हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka UP dance) ने उत्तरप्रदेश के हरदौई में जबरदस्त डांस परफोरमेंस दिखाई थी। हरदौई (sapna Choudhary Dance in Hardoi) में सपना चौधरी के फैंस लाखों की तादाद में पहुंचे थे। सपना चौधरी के स्टेज शो (Sapna choudhary Stage Dance) अब हरियाणा से ज्यादा यूपी में होने लग गए है। सपना चौधरी हर स्टेज में गजब डांस कर रही है। उनके डांस के सभी वीडियो खूब वायरल हो रहे है।
हरदोई में छाया सपना का जादू
सपना चौधरी के हरदोई (Sapna Choudhary hardoi Dance) में पहुंचने से पहले ही उनके सभी फैंस वहां पहुंच गए थे। वीडियो में लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। सपना चौधरी को (Sapna Choudhary Viral Dance) देखने के लिए पूरा हरदोई शहर और आस-पास के गांव के लोग पहुंच गए थे। हरदोई के लोगों ने सपना (Sapna Choudhary Viral Dance Video) का अद्भूत स्वागत किया। सपना चौधरी हरदोई ऐसा गजब डांस किया कि लोग उनके दिवाने हो गए।
लाखों की तादाद में पहुंचे दर्शक
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest dance) की हसीन अदाओं और ठुमकों का आनंद लेने के लिए हरदोई के लोग लाखों की तादाद में पहुंच गए थे। सपना चौधरी (sapna Choudhary Hit Dance) ने अपने स्टेज डांस के दौरान ऐसा हसीन डांस किया कि लोग उनके दीवाने हो गए। सपना ने अपने ठुमकों (sapna choudhary ke thumke) से लोगों को उनके साथ झुमने पर मजबूर कर दिया था। सपना को करीब से देखने के लिए दर्शक स्टेज के पास आ गए थे। सपना ने भी अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों को पागल कर दिया।
‘पानी छलके’ गाने पर थिरकी सपना चौधरी
हरदोई में सपना चौधरी ने अपने हरियाणवी गाने ‘पानी छलके’ (Paani Chhalke Song) पर गजब डांस किया । सपना ने लोगों का दिल जीतने के लिए कई बार ठुमके लगाए। सपना चौधरी के टाइट फिटिंग (Sapna Choudhary Dance) के सूट में ठुमके लोगों के दिलों पर कहर ढा रहे थे। इसी के साथ सपना ने अपने बोल्ड मूव्स और हसीन अदाओं का कहर भी लोगों के दिलों पर खूब बरसाया।
जमकर वायरल हो रहा सपना का यह वीडियो
सपना चौधरी ने भीड़ को काबू में रखने के लिए गजब डांस किया था। सपना इस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) में अपने देसी अदा में दिखाई दे रही है। क्रीम कलर के सूट में सपना ने जबरदस्त ठुमके लगाए। उन्होंने अपमे अदाओं से लोगों को मोह लिया। ‘डांसिंग क्वीन’ के इस वीडियो को देसी गीत नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसको अब तक 41,803,989 व्यूज मिल चुके हैं। व्यूज के साथ सपना के फैंस वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं।