Uttar Pradesh में स्टेज पर सपना चौधरी ने लचकाई कमर, फैंस हार बैठे दिल
HR Breaking News : (Sapna Choudhary Video) हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस के आज लाखों लोग दीवाने हैं। फैंस इनके डांस को देखने के लिए बेकरार रहते हैं। इनके पुराने वीडियो (Sapna Choudhary dance) तो इनके नए वीडियो पर भी भारी पड़ते नजर आते हैं। इन दोनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा यह डांस वीडियो 2021 में हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh News) के लखनऊ (Sapna Choudhary Lucknow Dance) में हुए एक लाइव शो का है। सपना के डांस को उनके फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। इसमें सपना चौधरी गजब के ठुमको से फैंस पर कहर बरपा रही है।
देखन ने शीसा लाई
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary viral) का जलवा आज दुनियभर में छाया हुआ है। आए दिन सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो गर्दा उड़ाते नजर आते हैं। अब इस वायरल वीडियो में भी सपना चौधरी इस हरियाणवी गाने 'मैं देखण न शीशा ल्याई' (me dekhn ne sisa lyayi) गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस को देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो रही है।
जबरदस्त ठुमको ने लूट लिया नजमा
हरियाणवी की देसी क्वीन का कोई भी नया वीडियो (Sapna Choudhary Hit Dance) आता है तो कुछ ही समय में फैंस उस वीडियो को वायरल कर देते हैं। उनके कई ऐसे पुराने डांस वीडियो है जिनका क्रेज फैस के दिलों से अब तक नहीं उतरा है। अब हाल ही में इस वायरल वीडियो को भी 10 मिलियन (Sapna Choudhary social media) से ज्यादा बार दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। इस वायरल गाने के डांस वीडियो में सपना चौधरी गजब के ठुमके लगा रही है।
