home page

Sapna Choudhary New Dance : सपना चली मोरनी सी चाल, धुआंधर ठुमके और गजब की अदाएं

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का धुआंधार डांस पब्लिक की पहली पसंद है। उनके डांसिंग स्टेप्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं। सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने मोरनी सी चाल चलते हुए फैंस को दीवाना बना डाला है।

 | 
Sapna Choudhary New Dance : सपना चली मोरनी सी चाल, धुआंधर ठुमके और गजब की अदाएं

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी डांस की दुनिया में सेंसेशन के नाम से जानी जाती हैं। स्टेज पर सपना चौधरी आती हैं तो पब्लिक की हुटिंग शुरू हो जाती है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary) की यूनिक अदाएं फैंस को दीवाना कर देती हैं। सपना चौधरी के डांस में एक से बढ़कर एक अदाएं देखने को मिलती है।

 

 

नया डांस हुआ वायरल 

सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग के सूट में अपने बदन को हिलाया है। सपना चौधरी डांस (Sapna Choudhary Dance) की पूरी फिल लेते हुए कमर मटका रही हैं और पब्लिक भी उनके डांस को मस्त होकर देख रही है। सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हैव्वी ठुमके लोगों के दिलों पर सीधा वार कर रहे हैं। 

 

 

पूरी एनर्जी के साथ उछल उछलकर दिखाई अदाएं

सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) ने स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ उछल उछलकर डांस किया है। उनके डांस की एनर्जी काफी यूनिक दिख रही है। सपना चौधरी फैंस को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के डांस में प्यार भरी अदाएं लोगों के दिलों को दीवाना कर देती हैं। लोग उनके डांस का वीडियो बनाने लगे हैं।  

 

सपना चली मोरनी सी चाल 

सपना चौधरी ने मेरा के नापेगा भरतार गाने पर मोरनी सी चाल चलते हुए धुआंधर ठुमके और गजब की अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) के टाइट फिटिंग के सूट में मुस्कुराते हुए चेहरे से क्यूट एक्सप्रेशंस पब्लिक को बहुत पसंद आ रहे हैं। सपना चौधरी ने डांस करके जवानी का जलवा दिखा दिया है। 

सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान

सपना चौधरी आ के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बच्चे से बूढ़ा तक सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) के बारे में जानता है। सपना चौधरी ने पहले डांस की फीस (Sapna Choudhary Dance fees) कभी 3100 रुपये ली थी, आज के समय में सपना चौधरी के डांस की फीस लाखों में है। सपना चौधरी एक डांस के लिए 20 से 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं। 

News Hub