पानी छलके पर Sapna Choudhary ने ठुमकों से लूट ली महफिल, ताऊ भी लगे नाचने

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी को अपने यूनिक डांस से अलग पहचान मिली है। सपना चौधरी को चाहने वाले उनके डांस को खूब पसंद करते हैं। सपना चौधरी (sapna chaudhary) को चाहने वालों ने उनको दुनिया में देसी क्वीन और डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं।
जब भी इनका कोई डांस वीडियो रिलीज होता हैं तो फैंस उस (Sapna Chaudhary Viral Dance) वीडियो को वायरल करने में एक मिनट भी नहीं लगाते हैं। इनके शानदार डांस और ठुमकों को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके लटकों-झटकों का जादू काफी ज्यादा है। हाल ही में सपना का एक डांस विडियों (latest haryanvi song) काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सपना चौधरी का जलवा कुछ ऐसा है कि बूढ़े भी होश खो बैठे हैं।
इस गाने पर डांस कर सपना ने लूट ली महफिल
वैसे तो सपना चौधरी की हर डांस विडियों (haryanvi song sapna dance) वायरल होती रहती है लेकिन सुपरहिट गाना ‘पानी छलके’ पर (paanee chhalake haryanvi song) सपना चौधरी के डांस का विडियों फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Hot Dance) ने पहले भी कई कार्यक्रमों में जमकर डांस किया है। इस विडियों सपना चौधरी ब्लैक सुट में महफिल को लूटती नजर आ रही है और वायरल विडियों में देखा जा रहा है कि सपना के डांस को देख बुढ़े ताऊ भी ठुमके लगा रहे है।
सपना चौधरी के शो में उनके फैंस उन्हें अपने फोन में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। देश हो या विदेश सपना के फैंस हर जगह हैं। छोटे स्टेज शो से शुरुआत कर सपना ने अपनी मेहनत से पूरे देश में नाम कमाया है। हरियाणा की ये बेटी कब पूरी दुनिया में मशहूर हो गई, ये खुद सपना को भी नहीं पता चला। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस दीवाने रहते हैं।
डांस को देख क्रेजी हुए फैंस-
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस वीडियो में वही ताजगी है जो कुछ साल पहले थी। सपना चौधरी के इस वायरल डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। सपना चौधरी के फैंस (Sapna Choudhary New Dance Video) इस विडियों पर कई प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे है।