home page

Sapna Choudhary : रात के अंधेरे में सपना चौधरी की धासू परफोर्मेंस, बजे रात के 12 पर हिलाया स्टेज

Sapna Choudhary : हाल ही में सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। इसमें सपना चौधरी ने रात के अंधेरे में रंगीन लाइटों में माहौल को रंगीन बना दिया है। सपना चौधरी ने चमचमाती लाइटों के बीच लोगों के चेहरों पर चमक ला दी है। सपना चौधरी ने रात को 12 बजे स्टेज हिला दिया। 

 | 
Sapna Choudhary : रात के अंधेरे में सपना चौधरी की धासू परफोर्मेंस, बजे रात के 12 पर हिलाया स्टेज

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी किसी पहचान की मौहताज नहीं है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस की दुनिया दीवानी है। उनके डांस ने लोगों के दिलों पर राज किया हुआ है। यहीं कारण है कि सपना चौधरी का डांस प्रोगाम रात में हो या दिन में हजारों की संख्या में लोग डांस देखने पहुंच जाते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में एक रात के अंधेरे में रंगीन लाइटों में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। 

 

 

सपना चौधरी के चटक अंदाज ने बनाया दिवाना


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लटकों झटकों से साथ उनके डांस का चटक अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है। सपना चौधरी ने अपने हैव्वी फीगर को इस कदर हिलाया है कि फैंस भी लट्टू हो गए हैं। फैंस को सपना चौधरी का आधी रात को किया गया यह डांस खूब लुभा रहा है। सपना चौधरी ने उछल उछल कर स्टेज को हिला दिया है। 

 

 

देश के हर कौने में सपना को चाहने वाले


सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या बहुत बड़ी है। आज देश के हर कौने में सपना की फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) की दीवानगी लोगों पर इस कदर छाई हुई है कि उनके डांस को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पहुंचते हैं। सपना चौधरी का डांस देखने काफी लोग पहुंचे हैं। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो लोगों की सांसे थम जाती है।

 

 

Sapna Choudhary ने लगाए गजब के ठुमके


सपना चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest dance) ने अपने ठुमकों से लोगों को मदहोश कर दिया है। जेवड़ी सी बात रखी से गाने पर सपना चौधरी ने गजब जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। सपना टाइट फीटिंग के सूट में बेहद खुबसूरत दिख रही हैं।

 


सपना की घंटों की फीस है लाखों


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जितना बड़ा नाम है, उतनी ही उन्होंने मेहनत भी की है। इसी कारण सपना चौधरी जो कुछ हजार रुपये में स्टेज शो करती थी, आज के समय कुछ घंटों के शो के लाखों चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी की एक शो की फीस 20 से 50 लाख रुपये तक है।