Sapna Choudhary : कभी सरकारी बसों में सफर करने वाली सपना आज हैं लग्जरी कारों की मालकिन, इस डांस ने बदली किस्मत
Sapna Choudhary :सपना चौधरी आज एक जानी मानी स्टार हैं। गांवों की स्टेज से लेकर बॉलीवुड तक सपना चौधरी का जलवा चलता है। किसी भी गाने में सपना चौधरी का आना, मानों हिट की गारंटी देता हो। सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। सपना चौधरी ने यह सब कुछ अपने जीवन में मेहनत और संघर्ष से प्राप्त किया है।
HR Breaking News (Sapna Choudhary Story) सपना चौधरी बताती हैं कि वह रात के समय जब शो करके आती थीं तो कई बार घर जाने के लिए सरकारी बसों से ट्रेवल करना पड़ता था। घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। वहीं, आज के समय में सपना चौधरी के पास धन दौलत, गाड़ी, बंगला, नेम फेम सबकुछ है। यह सब चीज सपना चौधरी ने अपनी मेहनत से हासिल की है।
सपना के करियर की शुरूआत
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Life) जब छोटी थीं तो पढ़ने में ठीक थीं। सपना चौधरी ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने पढ़ लिख कर अफसर बनने का सपना देखा था। परंतु, छोटी उम्र में ही सिर से पिता का साया उठ गया और हालात बदल गए। घर चलाने के लिए उन्हें काम करना पड़ा। उन्होंने एक आक्रेस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर हरियाणवी रागनी गाना शुरू किया। इस दौरान भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
डांसिंग करियर की कैसे हुए शुरूआत
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बताया कि उन्होंने पहले स्टेज पर डांस को करियर के लिए नहीं शुरू किया था। जिस ऑक्रेस्ट्रा ग्रुप में वह रागनी गाने के लिए जाती थीं, वहीं पर बीच-बीच में डांस का तड़का भी लगता था। यह डांस अक्सर हिंदी गानों पर ही होते थे। इसके लिए स्पेशल प्रफोरमर रखीं जाती थीं। परंतु, एक दिए हुआ यूं कि एक शो के दौरान डांस करने के लिए अदाकारा नहीं पहुंची।
वहां पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Life Story) को इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए बोला गया। सपना चौधरी ने वहां पर हरियाणवी गाने पर डांस की शर्त रखी और घाघरा चौली की बजाय सूट सलवार में ही डांस करने की बात कही। सपना चौधरी ने हरियाणवी कलाकार झंडू के साथ यह डांस किया। 'डाई लीटर दूध' गाने पर किया गया यह डांस देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। इसके बाद सपना चौधरी के डांसिंग करियर की शुरूआत हुई। हर जगह सपना चौधरी के डांस की डिमांड होने लगी।
अपने शो लेने किए शुरू
सपना चौधरी ने फिर धीरे धीरे रिएलाइज किया कि उनको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बाद में अपने ही शो लेने शुरू कर दिए। इस दौरान सपना चौधरी (Sapna Ka Dance) हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फेमस हो चुकी थीं। सपना चौधरी के शो को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते थे। सपना चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्टेज पर हरियाणा के महिलाओं के पारंपरिक नृत्य के स्टेप्स को दिखाया। यह डांस तब होता है जब घर से सभी बारात में चले जाते हैं और घर में केवल महिलाएं होती हैं।
इस डांस ने बदल दी किस्मत
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जीवन वैसे तो शो लेने के बाद काफी बदल चुका था, लेकिन 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri Ankhya ka yo Kajal) गाने पर किए गए उनके डांस ने उनकी किस्मत को बदल दिया। यह डांस सपना चौधरी (Sapna Choudhary Hit Dance) का सुपर डूबर हिट डांस रहा है। सपना चौधरी को इसके बाद यूपी, बिहार समेत विदेशों तक जाना जाने लगा। लोगों ने उनके डांस स्टेप्स पर वीडियो भी बनाए। इसके बाद सपना चौधरी को बिग बॉस में भी एंट्री मिली। यहां से सपना चौधरी ने और भी ज्यादा नाम कमाया और बॉलीवुड में एंट्री की।
एक शो के कितने रुपये लेती हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Show Fees) एक शो के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। वैसे तो सपना चौधरी ने अपने शो की फीस ऑफिशियल नहीं बताई, लेकिन मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सपना चौधरी एक शो के लिए 25 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। आज के समय में सपना चौधरी के पास अपना बंगला है और लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पति वीर साहू भी हरियाणा के जाने माने सिंगर हैं। आज के समय में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Movie) पर फिल्म भी बन रही है।
