home page

Sapna Choudhary : फर्श से अर्श पर पहुंची सपना, कभी 2100 रुपये थी फीस, अब 2 से 3 घंटे के इतने लाख करती है चार्ज

Sapna Choudhary Story :सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी ने डांस की शुरुआत से लेकर अब तक बड़ा नाम कमा लिया है। सपना चौधरी फर्श से लेकर अर्श तक आई हैं। इसके लिए सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) ने बहुत मेहनत की है। 
 | 
Sapna Choudhary : फर्श से अर्श पर पहुंची सपना, कभी 2100 रुपये थी फीस, अब 2 से 3 घंटे के इतने लाख करती है चार्ज

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी अपने डांस से देशभर में नाम कमा चुकीं हैं। लोग सपना चौधरी को देसी क्वीन के नाम से जानते हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने खुब दौलत और शौहरत कमाई है। कभी 2100 रुपये फीस से शुरुआत करने वाली सपना चौधरी की अब फिर देखकर आप हैरान रह जाओगे। 

 

 

गांव की स्टेज से बॉलीवूड तक पहुंची सपना चौधरी

सपना चौधरी अपने डांस से देशभर में नाम कमा चुकी हैं। आम लोगों की तरह जिंदगी जीने वालीं सपना चौधरी डांस (Sapna Chaudhary Dance Video) के दम पर बिग बॉस जैसे शो में जा चुकी हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर्स भी सपना चौधरी कर चुकी हैं। 

 

ऐसे डांसर बनीं सपना चौधरी

 

सपना चौधरी मजबूरी में डांसर बनी हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ka Dance) के सिर से पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद घर चलाने के लिए सपना चौधरी को डांस की दुनिया में कदम रखना पड़ा।

 

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने अपने शुरुआती दिनों में हरियाणा रोडवेज में रातों में भी सफर किया है। इसके बाद सपना चौधरी हरियाणा में पॉपुलर हो गईं और देशभर में उनके डांस वीडियो वायरल होने लगे।

 

शुरुआत में मिली 2100 फीस

 

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance fees) को आज सब पहचानते हैं परंतु, सपना चौधरी को अपने पहले डांस के लिए महज 2100 रुपये मिलते थे। इसके बाद सपना चौधरी के डांस की डिमांड इतनी बढ़ गई कि वह देशभर में पॉपुलर हो गईं और लोगों के दिलों पर छा गईं। 

 

आज के समय में लेती हैं इतनी फिस

सपना चौधरी कभी एक शो के लिए महज 2100 रुपये कमातीं थीं। परंतु सपना चौधरी आज के समय में एक शो (Sapna Chaudhary show fees) से लाखों रुपये कमाती हैं। सपना चौधरी 25 से 30 लाख रुपये एक डांस शो के कमाती हैं, कुछ घंटों के इवेंट के लिए भी सपना चौधरी 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। 

इतने रुपये की मालकिन हैं सपना चौधरी


सपना चौधरी (Sapna Chaudhary net worth) स्टेज परफॉर्मेंस के के दम पर आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी की की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है। सपना चौधरी के बास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। 

News Hub